Rihanna से लेकर Leonardo DiCaprio तक, भारत के मुद्दों को उठा चुके हैं ये हॉलीवुड सितारे
रिहाना के अलावा और भी कई ग्लोबर सितारे हैं जो CAA प्रोटेस्ट सहित भारत के कई अहम मुद्दों को उठा चुके हैं. आइए जानते हैं उन्हीं के बारे में
किसान आंदोलन पर रिहाना ने एक ट्वीट करके सवाल पूछा तो देश में ही नहीं विदेशों में भी हलचल मच गई. उन्होंने पूछा था कि आखिर इस पर बात क्यों नहीं हो रही. ऐसा नहीं है कि रिहाना ने पहली बार किसी देश के मुद्दे को उठाया है. वो पहले भी कई मुद्दों पर मुखर रही हैं और सोशल मीडिया पर अपनी राय रखती रहती हैं. रिहाना के अलावा और भी कई ग्लोबर सितारे हैं जो भारत के कई अहम मुद्दों को उठा चुके हैं. आइए जानते हैं उन्हीं के बारे में
पॉप स्टार रिहाना
रिहाना ने मंगलवार को आंदोलन से संबंधित एक खबर को शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा, ''हम इस बारे में बात क्यों नहीं कर रहे?'' इसके बाद ही इसे लेकर कई बड़ी हस्तियों ने ट्वीट किया और विदेश मंत्रालय को इस बारे में बयान जारी करना पड़ा.
why aren’t we talking about this?! #FarmersProtest https://t.co/obmIlXhK9S
— Rihanna (@rihanna) February 2, 2021
शाहीन बाग मुद्दे को Gal Gadot ने उठाया
वंडर वुमने एक्ट्रेस गल गडोत ने शाहीन बाग की बिलकिस दादी की तस्वीर अपने सोशल मीडिया पर शेयर की थी. उन्होंने दादी को 'Personal Wonder Woman' बताया था.
उन्होंने लिखा था 82 साल की महिला अपने और दूसरी महिलाओं के हक के लिए लड़ रही हैं. ये दिखाता है कि आप जिस पर यकीन करते हैं उसके लिए अगर लड़ना है तो उसके लिए कोई उम्र नहीं होती.
चेन्नई वॉटर क्राइसिस
View this post on Instagram
हॉलीवुड स्टार और क्लाइमेट चेंज एक्टिविस्ट लियोनार्डो डिकैप्रियो चेन्नई वॉटर क्राइसिस का मुद्दा उठा चुके हैं. 2019 में उन्होंने चेन्नई की एक तस्वीर पोस्ट करते हुए नोट लिखा था. जो तस्वीर शेयर की थी उसमें एक कुएं से ढेर सारे लोग पानी निकालते दिख रहे हैं. उन्होंने लिखा था कि सिर्फ बारिश ही इस शहर को इस संकट से बचा सकती है.
CAA को लेकर स्टुडेंट के समर्थन में John Cusack
दिल्ली में सीएए को लेकर प्रोटेस्ट कर रहे छात्रों के साथ जब पुलिस ने बर्बरता दिखाई तो बॉलीवुड सितारे चुप रहे लेकिन John Cusack ने इसकी निंदा की.
Solidarity @arnav_d: Thank you John for speaking up. Thank you. https://t.co/LEpHMFACmM”
— John Cusack (@johncusack) December 16, 2019
हॉलीवुड स्टार ने इसे लेकर बहुत सारे ट्वीट किए. इस ट्वीट में उन्होंने सरकार और पुलिस की आलोचना की और स्टुडेंट्स के पक्ष में बात कही.
यह भी पढे़ं- जानिए कौन हैं रिहाना जिन्होंने किसान आंदोलन पर किया ट्वीट तो मच गया बवाल क्या पॉप स्टार रिहाना मुसलमान हैं? Google में सर्च कर रहे लोग, जानिए क्या है Rihanna का Religion Vamika Meaning: बेटी वामिका को बाहों में निहारते विरुष्का की पहली फैमिली फोटो वायरल, जानिए क्या है बच्ची के नाम का मतलब पॉप स्टार रिहाना के बाद ग्रेटा थनबर्ग का भी किसानों को समर्थन, अबतक इन ग्लोबल सेलिब्रिटीज ने उठाई आवाज़