देश की राजधानी दिल्ली की सीमाओं पर किसान आंदोलन चल रहा है. सरकार और सुरक्षा बलों ने दिल्ली की सीमाओं में प्रदर्शनकारी किसानों के नहीं घुसने के कई कड़े इंतेजाम किए हैं. दिल्ली की सीमाओं पर इंटरनेट और बिजली की आपूर्ति को बंद कर दिया गया है. ये किसान फिर भी आंदोलन में डटे हुए हैं. किसानों को देश के आम नागरिकों के साथ-साथ विदेशों से भी समर्थन मिल रहा है.


किसान आंदोलन को समर्थन करने को लेकर अमेरिकी पॉप स्टार रिहाना और ब्रिटिश सोशल एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग भी ट्वीट कर चुकी हैं. रिहाना और ग्रेटा के इस ट्वीट को बॉलीवुड के बड़े कलाकार रिट्वीट कर रहे हैं और किसान आंदोलन को समर्थन देने के लिए उनका आभार जता रहा है. इनमें ऋचा चड्ढा, स्वरा भास्कर, तापसी पन्नू, अली फजल और सुशांत सिंह समेत कई सेलेब्स शामिल हैं.





स्वरा भास्कर ने की सराहना


दरअसल, दुनिया की सबसे पॉपुलर पॉप स्टार रिहाना ने किसान आंदोलन से जुड़ी एक खबर को शेयर करते हुए लिखा,"हम लोग इसके बारे में बात क्यों नहीं कर रही हैं?" इसके साथ ही उन्होंने हैशटैग के साथ फार्मर प्रोटेस्ट लिखा. रिहाना के इस ट्वीट पर बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने रिट्वीट किया और उनका आभार जताया है. एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने उनके ट्वीट को वॉव और हाथ जोड़ने वाला इमोजी के साथ रिट्वीट किया.





एक्टर सुशांत सिंह ने जताया आभार


टीवी और बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह ने रिहाना के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा,"इसके लिए धन्यवाद रिहाना. हम लोग इस बारे में बात कर रहे हैं लेकिन दुनिया नहीं कर रही है." इसके साथ ही उन्होंन किसान संगठनों से रिहाना को इस ट्वीट के लिए आभार जताने के लिए भी कहा. इसके अलावा एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने भी रिहाना के ट्वीट को रिट्वीट किया.





ऋचा चड्ढा और अली फजल ने किया सपोर्ट


एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने भी रिहाना और सोशल एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग के ट्वीट करो रिट्वीट करते हुए आभार जताया. एक्टर अली फजल ने भी रिहाना और ग्रेटा के ट्वीट को रिट्वीट किया और उनका आभार जताया.








ये भी पढ़ें-


ऋचा चड्ढा ने जताया पॉप स्टार रिहाना और एक्टिविस्ट ग्रेट थनबर्ग का आभार, 'किसान आंदोलन' पर कही थी ये बात


Priyanka Chopra का फोटोशूट चर्चा में, एक्ट्रेस ने कहा- होली, दीवाली हो या बर्थडे, मैंने 15 सालों तक लगातार काम किया