बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस और समाजवादी पार्टी सांसद जया बच्चन ने सोशल मीडिया पर चल रहे 'रिप्ड जींस' विवाद पर अपना पक्ष रखा है. हाल ही में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने महिलाओं के कपड़ों को लेकर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि महिलाओं को फटी हुई जीन्स में देखकर हैरानी होती है. उनके मन में ये सवाल उठता है कि इससे उनके परिवार और समाज में क्या संदेश जाएगा. बच्चों पर उनका क्या प्रभाव पड़ेगा.


जया बच्चन ने एएनआई से बात करते हुए इस प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा,"जो लोग भी उच्च पदों पर स्थापित हैं, उन्हें सार्वजनिक बयान देने से पहले सोचना चाहिए. आज के दौर में आप इस तरह से बोलेंगे? आप फैसला करेंगे कि कौन सभ्य और जो सिर्फ कपड़ों के आधार पर नहीं होता? ये बहुत ही खराब मानसिकता है और ये महिलाओं के खिलाफ अपराध को बढ़ावा देता है."


महिलाओं ने की सीएम की आलोचना


जया बच्चन से पहले पहले कई बॉलीवुड एक्ट्रेस, सेलेब्स और आम महिलाओं ने भी उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के इस बयान की आलोचना की. ट्विटर पर 'हैशटैग रिप्ड जींस ट्विटर' ट्रेंड भी चला. इसके तहत लाखों महिलाओं ने ट्वीट कर सीएम के बयान पर आपत्ति जताई और महिलाओं का अपमान बताया. इसके साथ ही कई महिलाओं ने रिप्ड जींस में फोटो शेयर की.





एक्ट्रेस गुल पनाग ने की आलोचना

एक्ट्रेस गुल पनाग ने भी उत्तराखंड के मुख्यंत्री के बयान पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने ट्विटर पर अपनी बेटी के साथ रिप्ड जींस में तस्वीर शेयर की और लोगों से कहा कि वह भी रिप्ड जींस लेकर आए. उन्होंने दो ट्वीट किए. पहले ट्वीट में बेटी की साथ सेल्फी शेयर की है. दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा,"रिप्ड जींस लेकर आओ." गुल पनाग के इस ट्वीट पर एक फैंस ने लिखा,"ये काफी कंफर्टेबल होती है?" इस पर गुल पनाग ने प्रतिक्रिया दी,"ये 11 साल पुरानी जींस है. इसलिए खराब हो गई. नहीं-नहीं फट गई."


ये भी पढ़ें-


Video: कुछ इस तरह से रितेश देशमुख ने प्रीति जिंटा को लिया बाहों में, गुस्से से लाल-पीली हुई पत्नी जेनेलिया


सारा अली खान कर रही हैं शादी के प्रपोजल का इंतजार, खुद को बताया सुशील, संस्कारी और घरेलू लड़की