Kantara Chapter 1 Teaser out: 'कांतारा चैप्टर 1' का टीजर रिलीज, ऋषभ शेट्टी का खूंखार अवतार देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे
Kantara Chapter 1 Teaser out: कांतरा की अपार सफलता के बाद मेकर्स अब फिल्म का अगला पार्ट कांतरा चैप्टर 1 ला रहे हैं. आज फिल्म का पहला लुक और इसका टीजर रिलीज हो गया है.
![Kantara Chapter 1 Teaser out: 'कांतारा चैप्टर 1' का टीजर रिलीज, ऋषभ शेट्टी का खूंखार अवतार देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे Rishab shetty film Kantara chapter 1 first look and teaser released in four languages Kantara Chapter 1 Teaser out: 'कांतारा चैप्टर 1' का टीजर रिलीज, ऋषभ शेट्टी का खूंखार अवतार देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/27/e4d56329c55788174735df86e01680a61701077730476646_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kantara Chapter 1 Teaser: कांतरा की अपार सफलता के बाद मेकर्स अब फिल्म का अगला पार्ट कांतरा चैप्टर 1 ला रहे हैं. हाल ही में इस फिल्म की अनाउंसमेंट की गई थी, जिसके बाद आज फिल्म का पहला लुक और इसका टीजर रिलीज हो गया है, जो काफी शानदार है.
रिलीज हुआ कांतारा चैप्टर 1 का टीजर
इस टीजर में एक्टर और निर्देशक ऋषभ शेट्टी को एक भयानक और दिलचस्प रूप में दिखाया गया है, जिसे देख वाकई दर्शकों की नींद उड़ने वाली है. टीजर देखने के बाद ये कहना गलत नहीं होगा कि ये पहली फिल्म से ज्यादा रहस्मयी और शानदार होने वाली है.
Step into the land of the divine 🔥
— Hombale Films (@hombalefilms) November 27, 2023
Presenting #KantaraChapter1 First Look & #Kantara1Teaser in 7 languages❤️🔥
▶️ https://t.co/GFZnkCg4BZ#Kantara1FirstLook #Kantara @shetty_rishab @VKiragandur @hombalefilms @HombaleGroup @AJANEESHB @Banglan16034849 @KantaraFilm pic.twitter.com/2GmVyrdLFK
टीजर की बात करें तो, इसकी शुरुआत ऋषभ को भयानक जंगल में भागते हुए देखा जा रहा है. बैकग्राउंड में एक खूंखार म्यूजिक भी सुनाई दे रही है. टीजर को देखने के बाद किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे.
इस दिन से शुरू होगी फिल्म की शूटिंग
बता दें कि, पिछले साल ग्लोबल स्तर पर तहलका मचा दिया था. फिल्म की कहानी और कलाकारों की एक्टिंग ने दर्शकों दीवाना बना दिया था. अब पहले पार्ट के बाद फिल्म के अगले पार्ट का भी फैंस को बेसब्री से इंतजार है.
वहीं "कांतारा चैप्टर 1" के अगले साल 7 भाषाओं 'कांतारा चैप्टर-1' को हिंदी और कन्नड़ सहित तमिल, तेलुगु, मलयालम, इंग्लिश और बंगाली भाषा में रिलीज होगी
इसकी शूटिंग दिसंबर के अंत में शुरू होगी. फिलहाल फिल्म के कलाकारों का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन फिल्म का पहला लुक असाधारण कहानी से भरी एक समानांतर दुनिया की यात्रा को दर्शाता है. तो एक ऐसे गहन अनुभव के लिए तैयार हो जाइए जो भाषाई सीमाओं से परे है और दुनिया भर के दर्शकों पर गरहा प्रभाव छोड़ने का वादा करता है.
यह भी पढ़़ें: Animal vs Sam Bahadur: खूंखार ‘एनिमल’ से ‘सैम बहादुर’ की भिड़ंत, जानें बॉक्स ऑफिस की रेस में रणबीर कपूर और विक्की कौशल की फिल्म में कौन मार रहा बाजी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)