अपनी शादी में बेहोश हो गए थे Rishi Kapoor और Neetu Kapoor, देखकर मेहमान रह गए थे दंग, जानें क्या थी वजह?
Rishi Kapoor and Neetu Kapoor: नीतू कपूर (Neetu Kapoor) ने एक इंटरव्यू में खुद बताया था कि अपनी शादी के दिन वो और ऋषि कपूर दोनों ही बेहोश हो गए थे.
Rishi Kapoor and Neetu Kapoor fainted at their wedding: ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) और नीतू कपूर (Neetu Kapoor) बॉलीवुड की वो जोड़ी है जिनकी फिल्मों से लेकर प्यार तक के चर्चे अक्सर होते रहते हैं. भले ही आज ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) दुनिया में नहीं हैं लेकिन फिर भी इस खूबसूरत कपल से जुड़ी यादें अक्सर जिंदा हो जाती हैं. ऐसा ही एक किस्सा है इन दोनों की शादी से जुड़ा हुआ. नीतू कपूर (Neetu Kapoor) ने एक इंटरव्यू में खुद बताया था कि अपनी शादी के दिन वो और ऋषि कपूर दोनों ही बेहोश हो गए थे.
घोड़ी चढ़ने से पहले बेहोश हुए थे ऋषि
काफी पुराने एक इंटरव्यू में नीतू कपूर ने खुद बताया था कि वो और ऋषि कपूर अपनी शादी के दिन बेहोश हो गए थे. ऋषि कपूर तो घोड़ी चढ़ते उससे पहले ही चक्कर खाकर गिर गए थे. जिसका कारण थी शादी में उमड़ी भारी भीड़. तो वहीं नीतू कपूर अपने भारी लहंगे के कारण बेहोश हो गई थी. ऋषि कपूर और नीतू कपूर की वेडिंग एक ग्रैंड सेलिब्रेशन थी. जिसमे रिश्तेदारों के साथ साथ पूरा बॉलीवुड भी शामिल हुआ था. जिसके कारण शादी में काफी भीड़ जमा हो गई थी. जिससे दोनों को ही घबराहट होने लगीं. जहां घोड़ी चढ़ने से पहले ऋषि बेहोश हुए तो वहीं शादी में स्टेज पर ही नीतू कपूर बेहोश हो गईं.
जब गिफ्ट में मिले पत्थर
वहीं इसी इंटरव्यू में नीतू कपूर ने ये भी बताया था कि उन्हें और ऋषि कपूर को उनकी शादी में पत्थर गिफ्ट में मिले थे. ये पत्थर उन्हें शादी में मौजूद दरबानों ने दिए थे. हालांकि इसका कारण क्या था ये दोनों को आज तक पता नहीं चला. ऋषि कपूर का पिछले साल अप्रैल में निधन हो गया. वो काफी समय से कैंसर से जूझ रहे थे. एक साल इलाज के बाद वो 2019 में भारत वापस लौट आए थे लेकिन 2020 में फिर से उनकी तबीयत बिगड़ने लगी.