ऋषि कपूर ने 40 पहले रचाई थी नीतू कपूर से शादी, अब वायरल हो रहा है वेडिंग कार्ड, देखिए ऐसा था इंवीटेशन
तमाम खास तस्वीरों के बीच उनकी शादी का वेडिंग इनवीटेशन कार्ड भी सामने आया है जोकि काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर के निधन के बाद पूरी फिल्म इंडस्ट्री सदमे में है ऐसे में उनका परिवार भी गमजदा है. ऋषि कपूर के निधन के बाद सोशल मीडिया पर उनसे जुड़ी काफी सारे तस्वीरें यादों के रूप में सामने आ रही हैं. इसी बीच उनकी तमाम खास तस्वीरों के बीच उनकी शादी का वेडिंग इनवीटेशन कार्ड भी सामने आया है जोकि काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
ऋषि कपूर और नीतू कपूर के इस वेडिंग कार्ड को सभी खूब पसंद कर रहे हैं. बता दें कि ऋषि कपूर और नीतू की शादी 23 जनवरी 1980 को हुई थी. शादी का वेन्यू चेंबूर स्थित आर.के स्टूडियो ही था. जिसे अब कपूर खानदान ने बेच दिया है.
ऋषि कपूर के निधन के बाद पहली बार शनिवार को उनकी पत्नी नीतू कपूर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि दी है. नीतू ने बेहद कम शब्दों में अपने दिल का हाल बयां करते हुए सभी को इमोशनल कर दिया है.
नीतू कपूर ने ऋषि कपूर की तस्वीर शेयर की है और कैप्शन में लिखा है, "हमारी कहानी का अंत". इसके साथ ही नीतू कपूर ने दिल वाले इमोजी भी बनाए हैं. नीतू के इस पोस्ट पर सेलेब्स और फैंस उन्हें सांत्वना दे रहे हैं साथ ही ऋषि कपूर की आत्मा ती शांति के लिए दुआएं भी कर रहे हैं.
View this post on Instagram
आपको बता दें कि दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर का 30 अप्रैल को मुंबई के सर एच. एन. रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में निधन हो गया है. ऋषि कपूर लंबे समय से कैंसर का इलाज करा रहे थे. 67 साल की उम्र में उन्होंने आखिरी सांस ली और दुनिया को अलविदा कह दिया. ऋषि कपूर का जन्म: 4 सितंबर, 1952 में हुआ था. ऋषि कपूर एक भारतीय फ़िल्म अभिनेता, फ़िल्म निर्माता और निर्देशक भी थे.
ऋषि कपूर के निधन की जानकारी सबसे पहले अमिताभ बच्चन ने अपने ट्वीट में दी थी. उन्होंने बताया कि ऋषि कपूर इस दुनिया को छोड़कर चले गए हैं. इसके साथ ही उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि वह टूट चुके हैं वही उनके बड़े भाई रणधीर कपूर ने बताया था कि एक्टर को सांस लेने में परेशानी हो रही थी.