मुम्बई: दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर की अस्थियां आज मुंबई के बाणगंगा में विसर्जित कर दी गयीं. अस्थियों के विसर्जन से पहले विधिवत तरीके से पूजा की गई. इस मौके पर ऋषि कपूर के बेटे रणबीर कपूर, बेटी रिद्धिमा कपूर, आलिया भट्ट और फिल्म निर्देशक व रणबीर कपूर के करीबी दोस्त अयान मुखर्जी मौजूद रहे.


बता दें कि 30 अप्रैल को 67 साल के ऋषि कपूर का मुम्बई के सर एच. एन. रिलयांस फाउंडेशन अस्पताल में निधन हो गया था. वे साल 2018 से कैंसर से पीड़ित थे और 11 महीने और 11 दिन तक न्यूयॉर्क के कैंसर अस्पताल में इलाज करवाकर पिछले साल सितंबर महीने में मुंबई लौटे थे. लेकिन लौटने के बाद भी कैंसर संबंधित उनका इलाज जारी था. ऐसे में तबीयत खराब होने के चलते उन्हें एक हफ्ते पहले दक्षिण मुम्बई के अस्पताल में एडमिट कराया गया था, जहां उन्होंने 30 अप्रैल को सुबह 8.45 बजे हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कहा.


इसके बाद उसी दिन अस्पताल के पास बने चंदनवाड़ी श्मशान भूमि के विद्युत शवदाह गृह में उनका अंतिम संस्कार किया गया था. लॉकडाउन की वजह से इस मौके पर परिवार के बेहद चुनिंदा लोग और करीबी लोग ही शामिल हो पाए थे. बेटी रिद्धिमा दिल्ली में थीं, तो ऐसे में वो पापा ऋषि कपूर के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाईं थीं. लेकिन बाद में सड़क मार्ग से दिल्ली से मुम्बई पहुंचीं रिद्धिमा ने अस्थियों के विसर्जन में शामिल होने के अलावा शनिवार को घर में रखी गई प्रार्थना सभा में भी हिस्सा लिया. उनके अलावा इस मौके पर उनकी मां नीतू सिंह और भाई रणबीर कपूर भी शामिल हुए.


ये भी पढ़ें:


लॉकडाउन के बीच धर्मेंद्र हुए इस बात से परेशान, वीडियो शेयर कर बोले- किसान को हर मुश्किल से गुजरना...


मां नरगिस की पुण्यतिथि पर संजय दत्त ने इमोशनल पोस्ट शेयर कर लिखी ये बात