Rishi Kapoor Birthday Special: बॉलीवुड दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) का आज जन्मदिन है. ऋषि कपूर का जन्म 4 सितंबर 1952 को बॉलीवुड की कपूर फैमिली और सुपरस्टार राजकपूर के घर हुआ. ऋषि कपूर बचपन से ही फिल्मी माहौल में पले-बढे थे. इतना ही नहीं राज कपूर की सुपरहिट फिल्म 'मेरा नाम जोकर' से उन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट बॉलीवुड में कदम रख लिया था. आज ऋषि कपूर हमारे बीच भले ही न हो लेकिन उनकी यादें आज भी लोगों के जहन में सुपरस्टार के तौर पर जिंदा है. ऋषि कपूर की बर्थ एनिवर्सिरी पर हम आपको उनकी जिंदगी से जुड़ा एक मजेदार किस्सा बताने जा रहे हैं.
ऋषि कपूर का नाम बॉलीवुड के टैलेंटेड अभिनेताओं की लिस्ट में शामिल किया जाता है. इसके अलावा ऋषि कपूर अपने बेबाकी भरी अंदाज़ के लिए भी जाने जाते हैं. उन्होंने भले ही बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट 'मेरा नाम जोकर' से बॉलीवुड में कदम रख लिया हो. लेकिन बतौर एक्टर उन्होंने साल 1973 में आई फिल्म 'बॉबी' से अपने करियर की शुरुआत की. फिल्म में ऋषि कपूर के साथ डिंपल कपाड़िया नजर आई थीं, जो कि उनकी भी डेब्यू फिल्म थी.
एक्टर ने अपनी बायोग्राफी में किया था खुलासा
ऋषि कपूर ने इस फिल्म के साथ खुद के लिए अवॉर्ड खरीदा था. इस बात का खुलासा खुद एक्टर ने अपनी किताब खुल्लम खुल्ला में किया था. अभिनेता ने अपनी बायोग्राफी खुल्लम खुल्ला में इस बात का जिक्र करते हुए लिखा था, 'मैं ये बताते हुए शर्मिंदा हूं कि मैंने वो अवॉर्ड खरीदा था. एक पीआर ने मुझसे कहा था- सर, 30 हजार दे दो, तो मैं ये अवॉर्ड आपको दिलवा दूंगा."
एक्टर ने आगे यह भी बताया है कि ये सुनने के बाद उन्होंने बिना सोचे समझे पैसे दे दिए थे, हालांकि इस बात का उन्हें बाद में काफी पछताबा भी हुआ था. क्योंकि उम्मीद जताई जा रही थी कि उस वक्त ये अवॉर्ड अमिताभ बच्चन को जंजीर के लिए मिलेगा, लेकिन ऋषि कपूर बेस्ट एक्टर का खिताब लूट ले गए थे.