जब सेट पर सभी के सामने Juhi Chawla पर चिल्ला पड़े थे Rishi Kapoor, दोनों ने 6 फिल्मों में साथ किया काम
बोल राधा बोल से लेकर दरार तक में जूही चावला और ऋषि कपूर ने साथ काम किया था. इस तरह दोनों तकरीबन 6 फिल्मों में साथ नज़र आए. इस दौरान दोनों से जुड़ी कई खास बातें जिसका ज़िक्र अब जूही चावला ने उनकी पहली डेथ एनिवर्सरी पर किया और उन्हें याद किया है.
![जब सेट पर सभी के सामने Juhi Chawla पर चिल्ला पड़े थे Rishi Kapoor, दोनों ने 6 फिल्मों में साथ किया काम Rishi kapoor death anniversary When Rishi Kapoor shouted at Juhi Chawla in front of everyone on the set जब सेट पर सभी के सामने Juhi Chawla पर चिल्ला पड़े थे Rishi Kapoor, दोनों ने 6 फिल्मों में साथ किया काम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/04/29/bed91c6aaf3e60039af49014163dea55_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
30 अप्रैल, 2020...वो दिन जब इंडस्ट्री का एक दिग्गज कलाकार हमेशा हमेशा के लिए हम सबसे दूर हो गया. वो थे ऋषि कपूर(Rishi Kapoor)...दुनिया को भले ही ऋषि अलविदा कह गए हों लेकिन फिल्मों के ज़रिए और उनसे जुड़े किस्सों के जरिए वो हमारे बीच हमेशा ज़िंदा रहेंगे. एक ऐसा ही किस्सा जुड़ा है उनके और जूही चावला(Juhi Chawla) के साथ. जिनकी जोड़ी दर्शकों को खूब पसंद आई. बोल राधा बोल से लेकर दरार तक में जूही चावला और ऋषि कपूर ने साथ काम किया था. इस तरह दोनों तकरीबन 6 फिल्मों में साथ नज़र आए. इस दौरान दोनों से जुड़ी कई खास बातें जिसका ज़िक्र अब जूही चावला ने उनकी पहली डेथ एनिवर्सरी पर किया और उन्हें याद किया.
जब शूटिंग सेट पर सबके सामने जूही पर चिल्लाए थे ऋषि कपूर
ऋषि कपूर के बारे में हमेशा लोगों की राय रही कि वो सीधा और स्पष्ट बोलते हैं. यहां वहां की बातों में समय खराब करने की बजाय ऋषि सीधे मुद्दे की बात करते थे. एक बार ऋषि और जूही चावला किसी फिल्म की शूटिंग कर रहे थे तब जूही अपने शॉट को लेकर काफी नर्वस थीं लिहाज़ा वो हर टेक के बाद मॉनिटर पर अपना शॉट देखने आती जिसे देखकर ऋषि कपूर काफी परेशान हो गए और उन्होंने अचानक चिल्लाते हुए कहा कि ये मॉनिटर डायरेक्टर के लिए है तुम्हारे लिए नहीं. इनसिक्योर एक्टर.
शर्माजी नमकीन में फिर साथ नज़र आने वाले थे दोनों
सालों बाद जूही चावला और ऋषि कपूर दोनों एक बार फिर स्क्रीन शेयर करने जा रहे थे. दोनो साथ में शर्माजी नमकीन फिल्म कर रहे थे. लेकिन फिल्म पूरी होने से पहले ही 2020 में 30 अप्रैल को ऋषि कपूर का निधन हो गया. ऋषि कपूर लंबे समय से बीमार थे. उनका इलाज लगभग 1 साल तक न्यूयॉर्क में भी चला. सितंबर 2019 में ही वो भारत लौटे थे. लेकिन लॉकडाउन के बाद अप्रैल में उनकी तबीयत फिर से खराब हो गई और इस बार उन्हें बचाया नहीं जा सका.
ये भी पढ़ेंः Irrfan Khan Death Anniversary: पत्नी सुतापा और बेटे बाबिल के साथ इरफान खान की रेयर तस्वीरें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)