एक्सप्लोरर
गालिब शराब पीने दे मस्जिद में बैठकर, या वो जगह दिखा दे जहां खुदा ना हो... ये रहे ऋषि कपूर के मशहूर डायलॉग्स
नेशनल अवॉर्ड जीत चुके अभिनेता ऋषि कपूर का आज 67 साल की उम्र में कैंसर के कारण निधन हो गया है. ऋषि कपूर के कई डायलॉग भी काफी मशहूर है. यहां देखिए ऋषि कपूर के कुछ ही सुपरहिट डायलॉग.
![गालिब शराब पीने दे मस्जिद में बैठकर, या वो जगह दिखा दे जहां खुदा ना हो... ये रहे ऋषि कपूर के मशहूर डायलॉग्स Rishi kapoor famous dialogues rishi kapoor cancer rishi kapoor death rishi kapoor funeral गालिब शराब पीने दे मस्जिद में बैठकर, या वो जगह दिखा दे जहां खुदा ना हो... ये रहे ऋषि कपूर के मशहूर डायलॉग्स](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/04/30174117/pjimage-1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नेशनल अवॉर्ड जीत चुके अभिनेता ऋषि कपूर का आज 67 साल की उम्र में कैंसर के कारण निधन हो गया है. ऋषि कपूर लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थे और करीब साल भर तक उन्होंने न्यूयॉर्क में भी अपना इलाज कराया था. ताउम्र फिल्मों को समर्पित कर चुके ऋषि कपूर ने एक से एक हिट फिल्में दी और यागदार भूमिकाएं निभाईं. ऐसे में ऋषि कपूर के कई डायलॉग भी काफी मशहूर है. यहां देखिए ऋषि कपूर के कुछ ही सुपरहिट डायलॉग:
- हर इश्क का एक वक्त होता है... वो हमारा वक्त नहीं था... पर इसका ये मतलब नहीं कि वो इश्क नहीं था...
- बादशाहत भाई-चारा को नहीं देखती....
- हम सौकड़ों जनम लेते हैं. कभी पति-पत्नी बनकर... कभी प्रेमी बनकर... तो कभी अंजाने बनकर... लेकिन मिलते जरूर है आखिर में... नहीं मिलेंगे तो कहानी खत्म कैसे होगी. इसे प्यार कहते हैं.
- तू साथ होकर भी साथ नहीं होती... अब तो राहत में भी राहत नहीं होती...
- हम आज जो फैसला करते है वही हमारे कल का फैसला करेगा...
- गालिब शराब पीने दे मस्जिद में बैठकर... या वो जगह दिखा दे जहां खुदा ना हो...
- नवाजिश, करम, शुक्रिया, मेहरबानी... मुझे बक्श दिया आपने जिंदगानी...
- सभी इंसान एक जैसे ही तो होते हैं... वही दो हाथ, दो पांव, आंखें, कान, चेहरा... सबके एक जैसे ही तो होते हैं... फिर क्यों कोई एक, सिर्फ एक ऐसा होता है... जो इतना प्यार करने लगता है कि अगर उसके लिए जान भी देनी पड़े तो हंसते हंसते दी जा सकती है.
- यू हैव ब्लडी पाइल्स इन योर ब्रेन्स... (You have bloody piles in your brains)
- दुनिया के सितम याद, ना अपनी ही वफा याद... अब कुछ भी नहीं मुझको महोब्बत के सिवा याद...
- जी करता है तुम्हारी हर ख्वाइश हर इच्छा को अपना मकसद बना लूं...
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)