बॉलीवुड के चिंटू कपूर ने आज 67 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया . लेकिन ऋषि कपूर ने कैंसर से एक लंबी लड़ाई लड़ी और अंत समय तक लड़ते ही रहे. पिछले हफ्ते ऋषि कपूर को अचानक तबीयत बिगड़ने के चलते अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. वो बीते एक हफ्ते से दक्षिण मुम्बई के सर एच. एन. रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में अपना इलाज करवा रहे थे.


ऋषि को आज से करीब दो साल पहले अपनी इस बीमारी के बारे में पता चला था. जिसके बाद नो सितंबर 2018 में इलाज के लिए अमेरिका चले गए थे. इसके बाद 3 अक्टूबर 2018 को ऋषि कपूर को कैंसर होने की खबर आई थी जिसे मीडिया से बात करते हुए उनके भाई रणधीर कपूर ने कंफर्म किया था. इसके बाद से लगातार उनका कैंसर का इलाज चल रहा था.


नीतू कपूर, रणबीर कपूर और परिवार का सपोर्ट


कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी के बीच उनकी पत्नी नीतू कपूर हर एक पल उनके साथ खड़ी नजर आईं. नीतू कपूर, एक दिन के लिए भी ऋषि कपूर से दूर नहीं रहीं. इसके साथ ही रणबीर कपूर ने बेहद शानदार तरीके से अपने पिता और पूरे परिवार को संभाला. रणबीर कपूर वर्क कमिॉमेंट के चलते शूटिंग साइट पर रहते थे. वहीं एक दिन का भी समय मिलने पर वो पापा ऋषि कपूर के पास पहुंच जाते थे.


सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव


इसके साथ ही इस बीमारी में ऋषि कपूर को पॉजिटिव रखने के लिए नीतू कपूर ने हर संभव काम किया. नीतू कपूर सोशल मीडिया के जरिए ऋषि कपूर की तस्वीरें शेयर करती रहती थी. इलाज के दौरान तमाम सेलेब्स उनसे मिलने और हाल जानने के लिए न्यूयॉर्क पहुंचे थे जिसके तस्वीरें नीतू और ऋषि कपूर हर दिन सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते थे.


अस्पताल में गुजारे 11 महीने और 11 दिन


अमेरिका के कैंसर अस्पताल में ऋषि कपूर ने 11 महीने और 11 दिन गुजारे थे. इतने लंबे इलाज के बाद जब ऋषि कपूर पत्नी नीतू कपूर का हाथ थामे भारत लौटे तब उनके फैंस और परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई थी. हालांकि उस समय उन्हें शायद ही इस बात का इल्म रहा हो कि ये खुशी ज्यादा दिन नहीं रह पाएगी.


फिल्म में किया काम


ऋषि कपूर ने न्यू यॉर्क से लौटने के बाद 2012 में रिलीज हुई फ्रेंच फिल्म 'द बॉडी' की इसी नाम से बनी हिंदी फिल्म में काम किया था. इस फिल्म में उनके साथ इमरान हाशमी और शोभिता धुलिपाला मुख्य भूमिकाओं में थे. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से नाकाम साबित हुई थी.