3 साल पहले ऋषि कपूर ने कहा था- 'जब मैं मर जाऊंगा..कोई मुझे कंधा नहीं देगा'
अभिनेता ऋषि कपूर का 30 अप्रैल को 67 साल की उम्र में मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया. ऋषि कपूर ने अपने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी.
नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर ने 30 अप्रैल को दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया. कैंसर से 2 साल तक लंबी जंग लड़ने के बाद ऋषि कपूर ने मुंबई के एच एन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में अंतिम सांस ली. दिग्गज अभिनेता के निधन के बाद से लोग अलग-अलग तरह से उन्हें याद कर रहे हैं. इन दिनों ऋषि कपूर का तीन साल पहले का एक ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
दरअसल, तीन साल पहले बॉलीवुड एक्टर विनोद खन्ना का निधन हुआ था. उस वक्त ऋषि कपूर काफी नाराज थे. वजह थी विनोद खन्ना के अंतिम संस्कार में नए कलाकारों का शामिल नहीं होना. उस समय ऋषि कपूर ने नए कलाकारों की सोशल मीडिया पर जमकर क्लास लगाई थी और एक के बाद एक कई ट्वीट कर अपना गुस्सा जाहिर किया था. लेकिन उस वक्त ऋषि कपूर को अंदाजा भी नहीं रहा होगा कि उनके अंतिम संस्कार में भी कम लोग ही शामिल होंगे.
बता दें कि ऋषि कपूर का अंतिम संस्कार चंदनवाड़ी के श्मशान घाट में किया गया था. देश में लॉकडाउन के चलते अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए पुलिस ने 20 से 25 लोगों को ही इजाज़त दी थी.
तीन साल पहले ऋषि कपूर ने ट्वीट कर लिखा था, ''शर्मनाक. नई पीढ़ी के किसी एक अभिनेता ने विनोद खन्ना के अंतिम संस्कार में भाग नहीं लिया और वह भी नहीं आए, जिन्होंने उनके साथ काम किया है. सम्मान करना सीखना चाहिए''.
इसके बाद अभिनेता ने एक और ट्वीट किया और लिखा, ''ऐसा क्यों हुआ? जब मैं मर जाऊंगा, तो मुझे तैयार रहना चाहिए. कोई मुझे कंधा नहीं देगा. आज के तथाकथित सितारों से बहुत नाराज हूं."
ऋषि ने एक और ट्वीट कर बताया था मेरी पत्नी और रणबीर देश से बाहर हैं. इसके अलावा यहां ना होने का कोई और कारण हो ही नहीं सकता है.
ये भी पढ़ें:
ऋषि कपूर की फिल्म 'हिना' में काम करना चाहती थीं करिश्मा कपूर, इस कारण अधूरी रह गई इच्छा