ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म शर्माजी नमकीन का ट्रेलर रिलीज, देखकर फैंस की आंखों में खुशी भी ग़म भी
दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर के फैेंस बेसब्री से उनकी आखिरी फिल्म शर्माजी नमकीन के ट्रेलर का इंतजार कर रहे थे. अब आखिरकार उनके चाहने वालों का यह इंतजार खत्म हो गया है.
![ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म शर्माजी नमकीन का ट्रेलर रिलीज, देखकर फैंस की आंखों में खुशी भी ग़म भी rishi kapoor last film sharmaji namkeen trailer release paresh rawal as sharmaji must watch video ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म शर्माजी नमकीन का ट्रेलर रिलीज, देखकर फैंस की आंखों में खुशी भी ग़म भी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/17/2af222644b0276e35b9938983ff6a161_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर के फैेंस के लिए ये खबर किसी खुशखबरी से कम नहीं है कि उनकी आखिरी फिल्म ‘शर्माजी नमकीन’ जल्द बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है. इस खबर के बाद से ही उनके तमाम चाहने वाले फिल्म के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. अब आखिरकार फिल्म का ट्रेलर जारी कर दिया गया है, जिसे देख फैंस खुश तो बहुत होंगे, लेकिन दिवंगत अभिनेता को एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर देख फैंस की आंखों में ग़म के आंसू भी छलक उठेंगे होंगे.
जी हां, शर्माजी नमकीन दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म है. साल 2020 में जब ऋषि कपूर का निधन हुआ तो फिल्म का कई हिस्सा शूट हो चुका था. हालांकि, उनके निधन के बाद परेश रावल ने इस फिल्म को पूरा किया. 'शर्माजी नमकीन' के ट्रेलर को भी ऋषि और परेश के सीन्स मिलाकर बनाया गया है. ऐसे में फिल्म में आप बॉलीवुड के दोनों दिग्गजों को एक साथ देख सकते हैं.
यह एक ऐसी पहली हिंदी फिल्म है, जिसमें दो दिग्गज एक्टर – ऋषि कपूर और परेश रावल एक साथ एक ही किरदार निभाते दिख रहे हैं. ट्रेलर में आप देख सकते हैं कि फिल्म में रिटायर हुए एक शख्स को दिखाया गया है, जो अपनी नौकरी से फारिग होने के बाद अलग-अलग काम करने की कोशिश में नजर आता है. रिटायरमेंट के बाद अपने ही बेटे से डांट सुनने से लेकर मोहताजी बनकर रहने तक फिल्म में उस शख्स के कई उतार-चढाव को दर्शाती है यह फिल्म. फिल्म में कॉमेडी के साथ साथ इमोशन्स भी है.
यह एक फैमिली एंटरटेनर फिल्म है, जिसमें ऋषि कपूर और परेश रावल के अलावा जूही चावला, सुहैल नैय्यर, तारुक रैना, सतीश कौशिक, शीबा चड्ढा और ईशा तलवार जैसे कई कलाकार फिल्म में मौजूद हैं. एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी इस फिल्म को हितेश भाटिया डायरेक्ट कर रहे हैं. मालूम हो कि, इस फिल्म का प्रीमियर 31 मार्च को दुनिया भर के 240 देशों व क्षेत्रों में प्राइम वीडियो पर होगा.
यह भी पढ़ें-
होली का त्योहार इन फिल्मों में साबित हुआ टर्निंग प्वाइंट, एक सीन के बाद बदल गई पूरी कहानी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)