अस्पताल से लीक हो गया था ऋषि कपूर के आखिरी पलों का वीडियो, अब हॉस्पिटल करेगा जांच
सर एचएन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल के मैनेजमेंट ने ऋषि कपूर के अंतिम क्षणों में ली गई वीडियो के लीक होने के मामले में शुक्रवार को एक बयान जारी कर कहा कि वे अभिनेता के वीडियो के लीक होने और उसके सर्कुलेट होने की मामले की जांच करेंगे.
![अस्पताल से लीक हो गया था ऋषि कपूर के आखिरी पलों का वीडियो, अब हॉस्पिटल करेगा जांच Rishi Kapoor last video leaked on internet hospital says it will conduct an inquiry अस्पताल से लीक हो गया था ऋषि कपूर के आखिरी पलों का वीडियो, अब हॉस्पिटल करेगा जांच](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/05/02121543/pjimage.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सर एचएन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल के मैनेजमेंट ने ऋषि कपूर के अंतिम क्षणों में ली गई वीडियो के लीक होने के मामले में शुक्रवार को एक बयान जारी कर कहा कि वे अभिनेता के वीडियो के लीक होने और उसके सर्कुलेट होने की मामले की जांच करेंगे.
अस्पताल के फेसबुक के आधिकारिक पेज पर एक पोस्ट में लिखा गया है, "सर एच एन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल के प्रबंधन का एक संदेश. जीवनभर के लिए सम्मान."
उसमें आगे लिखा है, "हमें यह जानकारी मिली है कि हमारे एक मरीज का एक वीडियो डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामने आ रहा है. सर एच एन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में मरीज की गोपनीयता और निजता हमारे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है और हम इस तरह के कार्यो की कड़ी निंदा करते हैं. अस्पताल प्रबंधन घटना की जांच कर रहा है और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी."
@fwice_mum raises protest over viral video of #RishiKapoor ji in ICU at HN hospital.The video is unethical -without permission &violates fundamental right to live with dignity-privacy of a legend who lived a glorious & dignified life& loved ,regarded , held in high esteem by all. pic.twitter.com/zvQA0w9t9e
— Ashoke Pandit (@ashokepandit) May 1, 2020
ऋषि कपूर का गुरुवार सुबह निधन हो गया था, जिसके बाद उनके अंतिम क्षणों का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ.
एक अन्य वीडियो में पुजारी के साथ दिवंगत अभिनेता के बेटे रणबीर कपूर को देखा गया, जिसमें ऋषि अस्पताल के बिस्तर पर लेटे हुए हैं उनके पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि अर्पित किया जा रहा है. दूसरे वीडियो में देखा जा सकता है कि शव को स्ट्रेचर पर निकाला जा रहा है और श्मशान के लिए एक वैन में चढ़ा दिया गया है. इसी तरह के कई अन्य वीडियो भी वायरल हुए हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)