नई दिल्ली: दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर का 30 अप्रैल को मुंबई के एच एन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में निधन हो गया था. उनकी मौत बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए बड़ा झटका है. बड़े पर्दे पर निभाए उनके किरदार आज भी लोगों के जहन में ताजा हैं. उनके फैन्स के लिए इस बात पर यकीन कर पाना बेहद मुश्किल हो रहा है कि उनका फेवरेट स्टार अब उनके बीच नहीं है. ऋषि कपूर के निधन के बाद से उनसे जुड़ी पुरानी तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. फैन्स इन तस्वीरें और वीडियो के जरिए अपने फेवरेट स्टार को याद कर रहे हैं.


इन दिनों ऋषि कपूर की फैमिली का एक फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस फोटो में नीतू कपूर, रणबीर कपूर और रिद्धिमा कपूर भी नजर आ रहे हैं. ये फोटो उस वक्त है जब रणबीर कपूर और रिद्धिमा कपूर काफी छोटे थे. इस फोटो में नीतू कपूर किसी दूसरी तरफ देखती नजर आ रही हैं. वहीं रणबीर हाथों में ट्रॉफी लिए बेहद क्यूट लग रहे हैं. हालांकि इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है कि ये फोटो किस समय लिया गया था. ऋषि कपूर का ये फैमिली फोटो फैन्स को बेहद पसंद आ रहा है. इस फोटो को रणबीर कपूर फैन पेज द्वारा शेयर किया गया है.



बता दें कि 29 अप्रैल को अचानक तबीयत बिगड़ने के कारण ऋषि कपूर को अस्पताल में एडमिट कराया था. जहां, अगले दिन 30 अप्रैल की सुबह ऋषि कपूर ने इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया. ऋषि कपूर के अंतिम वक्त में उनके बेटे रणबीर कपूर और पत्नी नीतू उनके साथ थी. ऋषि कपूर का अंतिम संस्कार चंदनवाड़ी के श्मशान घाट में किया गया था. जबकि रणबीर कपूर ने पिता ऋषि कपूर की अस्थियों को मुंबई के बाणगंगा में विसर्जित किया था. इस दौरान पूरा परिवार मौजूद था.


ये भी पढ़ें:


पंकज त्रिपाठी को स्ट्रगल के शुरुआती 8 सालों तक नहीं मिला था कोई ढ़ंग का काम, पत्नी चलाती थीं घर


विशाखापट्टनम गैस लीक: अनुपम खेर से चिरंजीवी तक इन सितारों ने जताया दुख, कहा- ये घटना भयावह है