निधन के बाद ऋषि कपूर के ऑनलाइन सर्च में हुई 7000 प्रतिशत वृद्धि
ऋषि कपूर के निधन के बाद उन्हें लेकर भारत में 7000 प्रतिशत और वैश्विक स्तर पर 6700 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई. 30 अप्रैल को किए गए अध्ययन में पाया कि फैंस ने हैशटैगऋषिकपूर पर 6,214 ट्वीट किए.
![निधन के बाद ऋषि कपूर के ऑनलाइन सर्च में हुई 7000 प्रतिशत वृद्धि Rishi Kapoor online Search percentage increase after demise निधन के बाद ऋषि कपूर के ऑनलाइन सर्च में हुई 7000 प्रतिशत वृद्धि](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/05/02025151/rishikapoor.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पिछले हफ्ते बॉलीवुड ने अपने दो सबसे ज्यादा प्रिय कलाकारों को अलविदा कह दिया. 29 अप्रैल को इरफान की मौत की खबर के सदमे से लोग उभरे भी नहीं थे कि अगले दिन ऋषि कपूर के निधन की खबर आ गई. दोनों दिवंगत कलाकार देश के करोड़ो दिलों की धड़कन के तरह के काम करते थे. वे हमारे बीच नहीं है, लेकिन वह अमर रहेंगे. अपने अभिनय और फिल्मों के जरिए. उनके परिवार के अलावा और आम लोग भी याद करेंगे. एक दिन पहले हुए सर्वे में इसका सबूत भी मिला है. ये दिवंगत ऋषि कपूर के बारे में है.
दरअसल, सेमरशन संचार ने पाया कि ऋषि कपूर के निधन के बाद उन्हें लेकर भारत में 7000 प्रतिशत और वैश्विक स्तर पर 6700 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई. सेमरश ने 30 अप्रैल को किए गए अध्ययन में पाया कि फैंस ने हैशटैगऋषिकपूर पर 6,214 ट्वीट किए. जबकि ऋषि कपूर, आरआईपीऋषिकपूर, आरआईपीऋषिकपूरजी और आरआईपीलीजेंड जैस अन्य हैशटैग पर फैंस ने क्रमश: 1,040 बार, 995 बार, 564 बार और 475 बार ट्वीट किए. निधन के दिन ऋषि कपूर को लेकर कुल 14,394 ट्वीट किए गए.
फैंस ने इमोजी से शेयर की फीलिंग इस सर्वे में बताया गया कि लोगों ने सबसे ज्यादा चौंकाने वाले इमोजी का इस्तेमाल किया. 2988 लोगों ने इसका इस्तेमाल किया. जबकि दूसरा सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाला इमोजी टूटा हुआ दिल था. तीसरा सबसे अधिक इस्तेमाल किए जाने वाला इमोजी रोते हुए चेहरे का था. इस इमोजी का उपयोग 961 बार किया गया था.
भावी पीढ़ी का मनोरंजन जारी रखेंगे ऋषि कपूर सेमरश संचार के प्रमुख फर्नांडो अंगुलो इस सर्वे को लेकर कहा, "ऋषि कपूर के निधन की खबर पूरे भारतीय फिल्म उद्योग के लिए एक अपूर्ण क्षति है. ऋषि कपूर को याद किया जाएगा, उनके द्वारा किए गए काम का आकाश हमेशा रहेगा और यह सुनिश्चित करेगा कि अभिनेता आने वाली पीढ़ियों के दर्शकों का मनोरंजन करना जारी रखेंगे."
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)