बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर को इस दुनिया को अलविदा कहे एक साल से ज्यादा हो गया, लेकिन उनके फैन्स, दोस्तों की याद में आज भी वह जिंदा हैं. उनके ऐसे ही करीबी दोस्त और फिल्म मेकर राकेश रोशन ने उन्हें याद किया है. ऋषि और राकेश की दोस्ती करीब 45 साल से है और दोनों कई मंचों पर साथ भी देखे गए हैं. अब राकेश रौशन ने ऋषि से अपनी अंतिम मुलाकात को याद किया है.


स्पॉटबॉय के मुताबिक, राकेश ने बताया, 'मेरी ऋषि से 15 मार्च 2020 को मुलाकात हुई थी. हम लोग डिनर पर मिले थे और वह ऋषि, उनकी पत्नी नीतू और मैं थे. हमने डिनर के बाद करीब तीन घंटे तक बातचीत की. मुझे भी कैंसर था, लेकिन मैं 100 प्रतिशत ठीक हूं. चिंटू ने मुझसे पूछा कि मैंने अपनी फिल्म क्यों नहीं शुरू की. मैंने कहा कि तब तक इंतजार करूंगा जब तक पूरी तरह सुनिश्चित नहीं हो जाता. हेल्थ पहले आती है और यही सलाह मैंने ऋषि को दी.'


दिल्ली शादी में जाना चाहते थे ऋषि कपूर- राकेश रौशन


राकेश रौशन ने ऋषि के दिल्ली जाने का भी जिक्र किया. राकेश रौशन ने कहा, 'हम दोनों को अलग किस्म का कैंसर था. मुझे पता था कि हम कैसे संक्रमण-ग्रस्त हैं. इसलिए जब चिंटू ने मुझे फरवरी 2020 में दिल्ली जाने के प्लान के बारे में बताया तो मैंने उन्हें ऐसा न करने की सलाह दी. लेकिन वह फिर भी गए, वहां दोबारा हालत गंभीर हो गई. मैं जब चिंटू से मिला वह एडमिट हो चुके थे. उन्हें मेरी बात सुननी चाहिए थी और उन्होंने दिल्ली जाकर भी बहुत बड़ी गलती की थी.'


फिल्म मेकर ने ऋषि कपूर को याद करते हुए बताया, 'वह शॉर्ट-टैंपर्ड थे और अक्सर अपने कहे पर परेशान भी हो जाते थे. हम दोनों के अच्छे और बुरे पॉइंट्स थे और हमारी दोस्ती भी लंबी चली क्योंकि हमने एक-दूसरे को ऐसे ही स्वीकार भी कर लिया था. हम दोनों में कोई इगो भी नहीं था. चिंटू अपने कहे से परेशान होता था तो अपने कहे के लिए माफी भी मांगता था. मैं भी उसे तुरंत सॉरी कह देता जब भी गलती करता था. यही वजह थी कि हम दोनों बेहद करीबी थे.


ये भी पढ़ें-


कोरोना से लड़ाई में लोगों के लिए ऑक्सीजन कॉन्संट्रेटर खरीदेंगे एक्टर हर्षवर्धन, किया बाइक बेचने का फैसला


सामने आई आदिति और मोहित मलिक के बेटे की तस्वीर, एक्टर ने सभी फैन्स को कहा- शुक्रिया