जब Neetu Singh के साथ डबल शिफ्ट में काम करते-करते Rishi Kapoor दे बैठे थे एक्ट्रेस को अपना दिल
Love Story: दिवंगत बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर ने 22 जनवरी 1980 को नीतू सिंह से शादी की थी. दोनों की प्रेम कहानी किसी फिल्म की कहानी से कम नहीं है.
Rishi Kapoor-Neetu Singh Love Story: दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) और नीतू सिंह (Neetu Singh) एक-दूसरे से बेहद प्यार करते थे. दोनों ने साल 1980 में सात फेरे लिए और हमेशा के लिए एक हो गए. वहीं, ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) ने एक पुराने इंटरव्यू में बताया था कि कैसे उन्हें नीतू सिंह (Neetu Singh) से प्यार हुआ था. उन्होंने खुलासा किया था कि डबल शिफ्ट में काम करते-करते उन्हें नीतू से प्यार हो गया है.
ऋषि कपूर ने कहा था, 'हम एक-दूसरे के लिए बने थे. जब मैंने अपना करियर शुरू किया तब डिंपल कपाड़िया ने शादी कर ली. इसलिए मेरे पास काम करने के लिए कोई हीरोइन नहीं थी. तब मैंने नीतू के साथ बहुत काम किया. कभी-कभी दिन में दो शिफ्ट, फिर हम करीब आए और जाहिर है, हमें प्यार हो गया. हमने शादी का फैसला किया. उन्होंने मुझे दो प्यारे बच्चे दिए. हमारे बीच झगड़े हुए बहस हुईं, जो मुझे लगता है कि हर जोड़े के साथ होता है.'
View this post on Instagram
वहीं, ऋषि कपूर और नीतू सिंह से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा है कि एक दिन ऋषि कपूर ने नीतू सिंह को प्रपोज़ करने के लिए अपनी बहन से अंगूठी मांगी. उस वक्त नीतू 21 साल की थीं. दोनों ने लगभग 5 साल डेट एक-दूसरे को डेट किया था और फिर साल 1980 में शादी का फैसला किया. नीतू कपूर की करीबी दोस्त रेखा भी उनकी शादी में मौजूद थीं.
View this post on Instagram
अपनी बेस्ट फ्रेंड की शादी में एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा किसी दुल्हन से कम नहीं लग रही थीं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नीतू सिंह और ऋषि कपूर की शादी में रेखा मांग में सिंदूर भरकर पहुंची थीं. उस वक्त इस वजह से रेखा खूब सुर्खियों में रही थीं. आज भी लोग जानना चाहते हैं कि आखिर रेखा किसके नाम का सिंदूर अपनी मांग में सजाती हैं?
यह भी पढ़ेंः
जब Saif Ali Khan ने Amrita Singh से मांगे थे 100 रुपए, एक्स वाइफ ने खुद सुनाया था किस्सा