Happy Children's Day: ऋषि कपूर ने शेयर की कोला पीते हुए बचपन की तस्वीर, बोनी और अनिल कपूर को पहचानना हुआ मुश्किल
दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर ने अनिल कपूर और बोनी कपूर संग अपने बचपन की एक तस्वीर शेयर की है. ऋषि ने बुधवार को ट्विटर पर इस ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर को शेयर किया जिसमें वह अनिल और बोनी संग कोका कोला का लुफ्त उठाते नजर आ रहे हैं.
Happy Children's Day: बाल दिवस के मौके पर कई बॉलीवुड सितारे अपने-अपने बचपन की तस्वीरों को शेयर कर रहे हैं. अपनी बचपन की खास यादों को फैंस के बीच शेयर की खुशी वाकई बहुत खूबसूरत होती है. इस खास दिन पर बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर ने अपने चाहने वालों के बीच बचपन की यादों को शेयर किया है, जिसमें कई नामी चेहरे नजर आ रहे हैं. हालांकि, उन्हें पहचानना काफी मुश्किल हो रहा है, मगर ऋषि कपूर ने तस्वीर में नजर आ रहे हर चेहरे के नाम का जिक्र किया है.
दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर ने अनिल कपूर और बोनी कपूर संग अपने बचपन की एक तस्वीर शेयर की है. ऋषि ने बुधवार को ट्विटर पर इस ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर को शेयर किया जिसमें वह अनिल और बोनी संग कोका कोला का लुफ्त उठाते नजर आ रहे हैं.
तस्वीर के कैप्शन में ऋषि ने लिखा, "कोका कोला का असली विज्ञापन. बोनी कपूर, आदित्य कपूर, ऋषि कपूर, टूटू शर्मा और प्यारे अनिल कपूर (खालिद मोहम्मद को फोटो खींचने का श्रेय)."
Original “Coca Cola” advertisement. Boney Kapoor,Aditya Kapoor, Rishi Kapoor,Tutu Sharma and that cute brat Anil Kapoor( photo courtesy Khalid Mohammed) pic.twitter.com/RXIEUxCAlp
— Rishi Kapoor (@chintskap) November 13, 2019
ऋषि सितंबर में ही न्यूयॉर्क से कैंसर का इलाज कराकर भारत लौटे हैं. हाल ही में उन्हें अपनी फैमिली के साथ डिनर करने के दौरान स्पॉट किया गया था. हाल ही में संपन्न महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के दौरान ऋषि कपूर ने वोट डाला था, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर नजर आई थी.
बॉलीवुड में काम की बात करें तो उन्हें आखिरी बार '102 नॉट आउट' में महानायक अमिताभ बच्चन संग देखा गया था.
यहां पढ़ें
Maharashtra Election में रणवीर, अनुष्का से लेकर ऋतिक और ऋषि कपूर तक ने किया मतदान, देखें तस्वीरें
मुंबई में फैमिली के साथ डिनर करने पहुंचे रणबीर कपूर, देखें ये खास तस्वीरें
देव आनंद की जयंती पर ऋषि कपूर ने उन्हें इस अंदाज में किया याद, शेयर की ये खूबसूरत याद
ऋषि कपूर ने 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम को किया था सपोर्ट, अब पीएम मोदी ने दिया है ये खास जवाब