बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर का 30 अप्रैल साल 2020 को निधन हो गया था. लेकिन ऋषि जी अपनी फिल्मों के जरिए दर्शकों के दिलों में बसे हुए हैं. ऋषि कपूर अपने समय के दिग्गज अभिनेताओं में से एक थे. उन्होंने अपने अभिनय की शुरुआत बाल कलाकार से की थी. ऋषि कपूर एक्ट्रेस जूही चावला के साथ कई फिल्मों में काम कर चुके हैं. एक इंटरव्यू के दौरान जूही चावला ने ऋषि कपूर से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया था. 90 के दशक में जूही और ऋषि की जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया था.



 


जूही चावला ने बताया था कि, 'ऋषि जी बहुत ही दयालु व्यक्ति थे. हालांकि वो बाहर से सख्त दिखते थे, लेकिन वो बहुत अच्छे थे. वो हमेशा सेट पर मुझे चिढ़ाते थे. उनके बोलने का तरीका काफी अलग था. जब भी वो बोलते थे तो ऐसा लगता था कि वह चिल्ला रहे हैं. एक बार तो ऋषि जी मुझ पर असल में चिल्लाए थे. क्योंकि मैं बार-बार स्क्रीन पर अपने सीन देख रही थी. हम दोनों के एक सीन शूट कर रहे थे उनके शॉट्स बहुत अच्छे जा रहे थे और मैं इस चीज को लेकर परेशान होने लगी जिसे लेकर मैं बार-बार स्क्रिन पर जाकर अपने सीन देख रही थी. इसको देकते हुए अंत में ऋषि जी मुझ पर चिल्लाए और कहा, ‘वो मॉनिटर निर्देशक के लिए है, आपके लिए नहीं.’



 


कई सालों बाद जूही और ऋषि को फिल्म 'शर्माजी नमकीन' में एक साथ अभिनय करना था. फिल्म की शूटिंग हम दोनों ने आधी-अधूरी कर ली थी. लेकिन उसी वक्त ऋषि कपूर की मृत्यु हो गई. फिर उसके बाद उनकी जगह अभिनेता परेश रावल ने भूमिका निभाई थी.