नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर का गुरुवार को 67 वर्ष की आयु में निधन हो गया. ऋषि कपूर की तबीयत खराब होने के चलते उन्हें मुंबई के एच एन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. जहां एक्टर ने अंतिम सांस ली. इस खबर के सामने आते ही चारों तरफ शोक की लहर दौड़ गई. हर इंसान दिग्गज अभिनेता की मौत की खबर सुनकर दंग रह गया. इसी बीच एक्टर ऋषि कपूर का एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. ये वीडियो पुराना है. इस वीडियो में ऋषि कपूर एक शख्स को आशीर्वाद देते नजर आ रहे हैं.


मानव मंगलानी ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. उनके इस वीडियो को कुछ ही समय में लाखों की संख्या में लोग देख चुके हैं. ये वीडियो अस्पताल का है. जहां वह बेड पर लेटे नजर आ रहे हैं और मेडिकल टीम से जुड़ा एक शख्स उनके पास बैठा ऋषि कपूर की फ़िल्म 'दीवाना' का सुपरहिट गाना 'तेरे दर्द से दिल आबाद रहा' सॉन्ग गा रहा है. ऋषि कपूर गाना खत्म होने के बाद शख्स से बोलते हैं "मेरा आशीर्वाद तुम्हारे साथ है. मेहनत करो. तरक्की करो. मेहनत से ही सबकुछ मिलता है. ज्यादा मेहनत और थोड़ी सी किस्मत साथ देगी तो अपने आप सफलता मिलेगी. यह गांठ बांध लो."



बता दें कि ऋषि कपूर के अंतिम समय में उनके बेटे रणबीर कपूर और पत्नी नीतू उनके साथ थी. ऋषि कपूर का अंतिम संस्कार चंदनवाड़ी के श्मशान घाट में हुआ. पुलिस ने ऋषि कपूर के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए 15 से 20 लोगों को ही इजाज़त दी थी. ऋषि कपूर ने अपने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी.


ये भी पढ़ें:


ऋषि कपूर की याद में अनिल कपूर ने शेयर किया इमोशनल लेटर, कहा- प्यार देने के लिए शुक्रिया


प्रियंका चोपड़ा ने ऋषि कपूर के निधन पर किया ट्वीट, कहा- एक युग का अंत हुआ है