Raj Kapoor फिल्म Bobby में Rajesh Khanna को हीरो रखना चाहते थे, फिर कैसे बना बेटे Rishi Kapoor को लॉन्च करने का प्लान
48 Years Of Bobby: ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) ने एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया था कि फिल्म 'बॉबी' में राज कपूर राजेश खन्ना को लेना चाहते थे.
Rishi Kapoor Bobby Movie: ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) और डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) की फिल्म ‘बॉबी’ (Bobby) ने आज 48 साल पूरे कर लिए. ये फिल्म एक क्लासिक थी. इस फिल्म से ऋषि कपूर (Rishi Kapoor Movie) ने अपने आप को एक रोमांटिक एक्टर के रूप में स्थापित किया. साथ ही वे अक्सर अपनी सभी रोमांटिक फिल्मों में लवर बॉय की भूमिका निभाते हुए दिखाई दिए थे. एक इंटरव्यू के दौरान दिवंगत ऋषि कपूर (Rishi Kapoor Death) ने खुलासा किया कि मेरे लिए ये फिल्म एक जुआ थी. राज कपूर (Raj Kapoor) इस फिल्म को बनाने से पहले फिल्म Mera Naam Joker और Kal Aaj aur Kal जैसी फिल्मों से भारी नुकसान झेल चुके थे और काफी हताश थे.
ऋषि कपूर ने आगे कहा था कि, ‘राज कपूर फिल्म बॉबी में राजेश खन्ना को लेना चाहते थे, लेकिन वो इस फिल्म में राजेश खन्ना की फीस बर्दाश्त नहीं कर सकते थे. इसलिए उन्होंने डिंपल कपाड़िया के साथ अपने 20 साल के बेटे ऋषि कपूर यानी मुझे लॉन्च किया था. उन्होंने जीवन भर जो भी पैसा कमाया. वो हमेशा उनकी फिल्मों में लगाया गया था. फिल्म बॉबी उस समय बनी थी जब राज कपूर को एक सफल फिल्म की जरूरत थी.’ फिल्म बॉबी में डिंपल कपाड़िया और ऋषि कपूर के बीच जो केमिस्ट्री देखने को मिली थी, वो काफी कमाल की थी.
फिल्म बॉबी अपने समय की सबसे सुपरहिट फिल्मों से एक है. आज भी फिल्म के गाने और फैशन सेंस को खूब पसंद किया जाता है और फॉलो भी किया जाता है. आपको बता दें, इस फिल्म के लिए ऋषि कपूर को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरस्कार मिला था. आपको बता दें, ऋषि कपूर साल 1970 में रिलीज हुई फिल्म मेरा नाम जोकर में दिखाई दिए थे. इस फिल्म में उन्होंने बच्चे की भूमिका निभाई थी. इस फिल्म के लिए भी उन्हें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला था.