अभिनेता ऋषि कपूर कैंसर से चली लंबी लड़ाई के बाद आज जिंदगी की जंग हार गए. ऋषि कपूर को हफ्ते भर पहले अचानक तबीयत बिगड़ने के चलते अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. मुबंई के सर एच. एन. रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में 67 साल की उम्र में उन्होंने आखिरी सांस ली और दुनिया को अलविदा कह दिया. ऋषि कपूर ने अपने करियर की शुरू बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी. ताउम्र फिल्मों को समर्पित कर चुके ऋषि कपूर ने एक से एक हिट फिल्में दी और यागदार भूमिकाएं निभाईं. यहां जानिए ऋषि कपूर की 10 सुपरहिट फिल्मों के बारे में:


मेरा नाम जोकर 1970
1970 में प्रदर्शित इस फिल्म में ऋषि कपूर ने 14 वर्षीय लड़के की भूमिका निभाई जो अपनी शिक्षिका से प्रेम करने लगता है. अपनी इस भूमिका को ऋषि कपूर ने इस तरह निभाया कि दर्शक भावविभोर हो गये.


बॉबी 1973
1973 में अपने पिता राज कपूर के बैनर तले बनी फिल्म “बॉबी” से बतौर अभिनेता ऋषि कपूर ने अपने सिने करियर की शुरूआत की.युवा प्रेम कथा पर बनी इस फिल्म में उनकी नायिका की भूमिका डिंपल कपाडिया ने निभायी थी.


अमर अकबर एंथनी 1977
अमर अकबर अमर अकबर एंथनी 1977 कॉमेडी फिल्म है. यह मनमोहन देसाई द्वारा निर्देशित और निर्मित है. फिल्म में ऋषि कपूर के साथ विनोद खन्ना और अमिताभ बच्चन मुख्य भूमिका निभाते में थे. साथ ही शबाना आज़मी, परवीन बॉबी और नीतू सिंह थीं. इसने सर्वश्रेष्ठ अभिनेता, सर्वश्रेष्ठ संगीत निर्देशक और सर्वश्रेष्ठ संपादन सहित 25वें फिल्मफेयर पुरस्कारों में कई पुरस्कार जीते थे.


प्रेम रोग 1982
प्रेम रोग 1982 में बनी हिन्दी भाषा की प्रेमकहानी फ़िल्म है. यह राज कपूर द्वारा निर्देशित है. निर्देशक राज कपूर द्वारा इस फिल्म को क्लासिक माना जाता है. राज कपूर इस फिल्म के साथ सामाजिक विषयों पर लौट आए. फिल्म ऋषि कपूर की सबसे शानदार फिल्मों में शुमार है.


चांदनी 1989
फिल्म में ऋशि कपूर के साथ अभिनेत्री श्रीदेवी लीड रोल में थी. जब भी श्रीदेवी या ऋषि कपूर की फिल्मों को जिक्र होगा कोई भी इस फिल्म को नहीं भूल सकता.


हिना 1991
साल 1991 में रिलीज हुई इस फिल्म में ऋषि कूपर के साथ अभिनेत्री जेबा बख्तियार और अश्विनी भावे ने लीड रोल निभाया था. इस फिल्म का काफी सारे पुरस्कारों से भी नवाजा गया था.


नगीना 1986
नगीना में एक बार फिर से ऋशि कपूर और श्रीदेवी की सुपरहिट जोड़ी ने धमाल मचा दिया था. ये फिल्म साल 1986 में रिलीज हुई थी.


बोल राधा बोल 1992
बोल राधा बोल 1992 में रिलीज हुई थी. इसका निर्देशन डेविड धवन द्वारा किया गया है और मुख्य भूमिकाओं में ऋषि कपूर और जूही चावला है. फिल्म जारी होने के बाद एक बड़ी हिट बनी थी और साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक थी. जूही चावला को फिल्म में उनके प्रदर्शन के लिए फ़िल्मफ़ेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री पुरस्कार में नामांकन मिला.


 अग्निपथ 2012


साल 2012 में रिलीज हुई फिल्म अग्निपथ में ऋषि कपूर ने अपने किरदार से सभी को इंप्रेस कर दिया था. इस फिल्म में ऋषि कपूर रौफ लाला के किरदार में दिखाई दिए थे.