बात आज एक ऐसी एक्ट्रेस की जिन्हें अक्सर आपने फिल्मों में साइड रोल्स में देखा होगा. हम बात कर रहे हैं रीता भादुड़ी की जिनका जन्म 11 जनवरी 1950 को इंदौर में हुआ था. रीता भादुड़ी की मां भी एक्ट्रेस रह चुकी हैं और उन्होंने भी अपने दौर में लगभग 30-35 फिल्मों में काम किया था.




कहते हैं कि रीता भादुड़ी को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था. सन, 1957 में रीता भादुड़ी के पेरेंट्स इंदौर से मुंबई शिफ्ट हो गए थे जिसके बाद उनकी पढ़ाई लिखाई सब मुंबई में ही हुई. रीता 1971 में पूना चली गईं थीं और यहां ‘फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टिट्यूट’ से उन्होंने एक्टिंग का कोर्स किया था.

रीता भादुड़ी को फिल्मों में पहला ब्रेक 1974 में आई साउथ के मशहूर डायरेक्टर के बालाचंदर की फिल्म ‘आइना’ से मिला था. इस फिल्म में राजेश खन्ना और मुमताज़ मुख्य रोल्स में थे वहीं रीता का एक साइड रोल था. ख़बरों की मानें तो रीता भादुड़ी बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस बनना चाहती थीं लेकिन उनका यह सपना कभी पूरा नहीं हो सका था.



रीता ने फिल्म ‘जूली’ में एक्टर विक्रम की बहन का रोल निभाया था. इस फिल्म में उनके रोल की तारीफ तो बहुत हुई लेकिन इसके बाद उन्हें सिर्फ करैक्टर रोल्स ही ऑफर किए जाने लगे थे. आपको बता दें कि रीता ने रीजनल सिनेमा में भी काफी काम किया था और वह 1976 -83 तक गुजराती फिल्मों की टॉप हीरोइन थीं. हालांकि, रीता ने शादी नहीं की थी और जीवन का आख़िरी समय उन्होंने गुमनामी और खालीपन में काटा था.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार,रीता को डायबिटीज हो गई थी जिससे उनकी किडनी फेल हो गई थीं. बताते हैं कि रीता भादुड़ी का आखिरी समय अस्पताल में ही कटा था और 17 जुलाई 2018 को वह यह दुनिया छोड़ कर चली गईं और लोगों ने भी उन्हें भुला दिया.