कॉमेडी टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) साल 2008 से प्रसारित हो रहा है. सालों तक दर्शकों का मनोरंजन करने वाले इस सीरियल के बारे में ऐसी ख़बरें हैं कि अब दर्शक इससे बोर होते जा रहे हैं. हालांकि, आज भी यह टीवी सीरियल टीआरपी की दौड़ में बना हुआ है. क्या ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के मेकर्स इसे ज़बरदस्ती खींच रहे हैं ? और क्या दर्शक इसे देखकर बोर हो चुके हैं ?


ऐसे ही कुछ सवालों का जवाब एक्ट्रेस प्रिया आहूजा (Priya Ahuja) ने दिया है. आपको बता दें कि प्रिया इस टीवी सीरियल में रीता नाम की एक रिपोर्टर का किरदार निभा चुकी हैं और इस सीरियल के डायरेक्टर की वाइफ हैं.




 
प्रिया कहती हैं, ‘मुझे आज तक टीआरपी का खेल समझ नहीं आया लेकिन एक बात ज़रूर है कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा का समय अभी पूरा नहीं हुआ है. इस सीरियल की टीआपी में इसलिए भी उतार चढ़ाव आया होगा क्योंकि आजकल दर्शक टीवी सीरियल्स से इतर भी बहुत कुछ देख रहे हैं. इसलिए वे एक निश्चित समय पर नेशनल टीवी पर कोई सीरियल देखने के बजाय ऐप पर जाकर वो सीरियल देख लेते हैं’. 




 
क्या नट्टू काका (Ghanshyam Nayak) और दया बेन (Disha Vakani) जैसे किरदार सीरियल में ना होने से कुछ नुकसान हुआ है ? इस सवाल के जवाब में प्रिया ने कहा कि, ‘हां, कुछ दर्शक ऐसे होते हैं जो एक ख़ास किरदार को देखने के लिए आते हैं लेकिन मुझे लगता है कि 90% दर्शक ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की लॉयल ऑडियंस है’. आपको बता दें कि सीरियल में नट्टू काका बने घनश्याम नायक आज हमारे बीच नहीं हैं, वहीं दिशा वकानी साल 2017 के बाद से ही इस सीरियल का हिस्सा नहीं हैं.


Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: मेकर्स को नहीं मिल पा रही नई दया बेन, Divyanka Tripathi ने भी इस वजह से ठुकरा दिया था ऑफर!


Bhabiji Ghar Par Hain: जब अंगूरी भाभी के रोल में देख Shilpa Shinde ने कह दिया था 'कॉपीकैट' तो Shubhangi Atre ने दिया था ऐसा जोरदार जवाब!