Super Dance Chapter 4 में Riteish Deshmukh और Genelia ने Shilpa Shetty को किया 'रिप्लेस'
Super Dance Chapter 4: इस वीकेंड दर्शक रितेश देशमुख और जेनेलिया को जज के तौर पर देखेंगे. गौरतलब है कि पिछले वीकेंड में शिल्पा शेट्टी की जगह करिश्मा कपूर नजर आई थीं.
![Super Dance Chapter 4 में Riteish Deshmukh और Genelia ने Shilpa Shetty को किया 'रिप्लेस' Riteish Deshmukh and Genelia replace Shipla Shetty in Super Dancer Chapter 4 Super Dance Chapter 4 में Riteish Deshmukh और Genelia ने Shilpa Shetty को किया 'रिप्लेस'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/26/43136b94d28a66c31ee3ffb96831ff6d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Super Dance Chapter 4: सुपर डांसर चैप्टोर 4 काफी समय से सुर्खियों में बना हुआ है. शो को गीता कपूर, शिल्पा शेट्टी कुंद्रा और अनुराग बसु जज कर रहे हैं. लेकिन एक्ट्रेस शिप्ला शेट्टी के पति को एक मामले में गिरफ्तार किए जाने के बाद से वो शो से गायब हैं. यही वजह है कि मेकर्स सेलिब्रिटीज को गेस्ट जज के तौर पर इनवाइट कर रहे हैं. इस वीकेंड दर्शक रितेश देशमुख और जेनेलिया को जज के तौर पर देखेंगे. गौरतलब है कि पिछले वीकेंड में शिल्पा शेट्टी की जगह करिश्मा कपूर नजर आई थीं. करिश्मा कपूर ने शो में सभी कंटेस्टेंट और जज के साथ जमकर मस्ती की थी.
View this post on Instagram
निर्माताओं ने अभी तक सोशल मीडिया पर प्रोमो वीडियो जारी नहीं किया है. डांस रियलिटी शो सभी कंटेस्टेंट के शानदार डांस के लिए घर-घर में पसंद किया जा रहा है. अब तक कई मशहूर हस्तियों ने शो की शोभा बढ़ाई है और नन्हे डांसर्स की सराहना भी की है. रैपर बादशाह ने जब बच्चों का डांस देखा तो वो काफी हैरान हो गए और उन्होंने सभी की तारीफ भी की. करिश्मा कपूर ने भी सभी कंटेस्टेंट की तारीफ की और यहां तक कि गाने पर उनके साथ थिरकते हुए भी दिखाई दीं. उन्होंने अपनी बहन करीना कपूर खान के बारे में बचपन के कई राज खोले. उन्होंने एक कंटेस्टेंट परी की इच्छा भी पूरी की. वो जब वी मेट एक्ट्रेस यानी करीना कपूर खान से बात करना चाहती थीं.
आपको बता दें, इससे पहले भी शिल्पा ने शो से ब्रेक लिया था जब उनके पूरे परिवार का टेस्ट पॉजिटिव आया था. तब एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ने उनकी जगह ली थी. इसके अलावा एक्ट्रेस ने कॉमेडी फिल्म हंगामा 2 से बॉलीवुड में वापसी की है. इसे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया है. फिल्म में परेश रावल, शिल्पा शेट्टी, मिजान जाफरी और प्रणिता सुभाष मुख्य भूमिकाओं में हैं.
क्या खूब लगती हो: Ritesh Deshmukh ने की अलग अंदाज में अपनी पत्नी की तारीफ
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)