नई दिल्ली: कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए देश में लॉकडाउन को 3 मई तक के लिए आगे बढ़ा दिया गया है. ऐसे में सभी बॉलीवुड सेलेब्स घरों में ही रहकर फैन्स का मनोरंजन कर रहे हैं और मजेदार वीडियो बनाकर फैन्स के साथ शेयर कर रहे हैं. इस बीच एक्टर रितेश देशमुख का एक मजेदार टिक टॉक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है.


इस वीडियो को रितेश देशमुख ने अपने ऑफिशियल टिक टॉक अकाउंट पर शेयर किया है. इसमें वह कुछ साल पहले हुए एक सिंगिंग रियलिटी शो की कंटेस्टेंट आसमा रफी और सलमान खान के बीच के मजेदार संवाद की नकल करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को लाखों की संख्या में लोग देख चुके हैं और कमेंट कर रितेश देशमुख की जमकर तारीफ कर रहे हैं.





इस रियलिटी शो के एपिसोड में सलमान खान ने आसमा से अपनी फिल्म 'बीवी नंबर 1' के सुपरहिट सॉन्ग 'चुनरी चुनरी' को अरबी में गाने के लिए कहा था. ओमान की रहने वाली आसमा ने सलमान के इस अनुरोध का जवाब देते हुए कहा था कि ''अल्लाह मेरे लिए ये बहुत मुश्किल हैं..मैंने मुश्किल से 'चुनरी चुनरी' इसका हिंदी वर्जन याद किया है..आप मेरे से कह रहे हैं कि अरबी में गाओ.."ना कर सलमान ना कर."





रितेश देशमुख ने टिक टॉक वीडियो में उसी संवाद की नकल की है. इससे पहले रितेश देशमुख का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था जिसमें वह अपने घर के बर्तन धोते नजर आ रहे हैं और जेनेलिया हाथ में बेलन लेकर उनसे काम करवाती दिखी थीं.


ये भी पढ़ें:


जब बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी अपने को-स्टार के फिल्म में कटवा देती थीं सीन्स


राम, सीता, लक्ष्मण और रावण के रूप में इन बॉलीवुड कलाकारों को देखना चाहते हैं 'रामायण' के 'लक्ष्मण'