Vilasrao Deshmukh Death Anniversry: पिता विलासराव देशमुख (Vilasrao Deshmukh) की 14 अगस्त को पुण्यतिथि के मौके पर रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) काफी भावुक हो गए. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपने पिता को श्रद्धांजलि देते हुए उनके साथ बिताए पलों को याद किया. रितेश ने एक बेहद इमोशनल कर देने वाला वीडियो शेयर किया, जिसमें वह अपने पिता के कुर्ते में हाथ डालकर उनके प्यार की गर्माहट को महसूस करने की कोशिश करते हैं.






इस वीडियो के साथ रितेश ने लिखा, मिस यू एवरीडे पापा. रितेश की पत्नी जेनेलिया ने भी अपने ससुर को याद करते हुए उनकी और रितेश की एक फोटो शेयर की और लिखा, मैं जानती हूं आपका यही लुक हम सबके अंदर बसता है. जहां भी होंगे, हमें प्यार कर रहे होंगे, हमें देख रहे होंगे, हमें सही रास्ता दिखा रहे होंगे और मेरे लिए आपका यही प्यार सबसे बढ़कर है. हम आपको मिस करते हैं पापा. मुझे अच्छे से मालूम है कि आप जहां भी होंगे खुशियां फैला रहे होंगे. आपको बता दें कि विलास राव देशमुख का 2012 में मल्टीपल ऑर्गन फेल्योर की वजह से निधन हो गया था. वह दो बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रह चुके थे. विलासराव देशमुख राजनीति में बड़ा नाम थे और उन्होंने राजनीति में कई साल काम किया था.






उधर रितेश के प्रोफेशनल कमिटमेंट्स की बात करें तो वह पिछली बार फिल्म बागी 3 में नजर आए थे, जिसमें उनके साथ टाइगर श्रॉफ, श्रद्धा कपूर और अंकिता लोखंडे नजर आई थीं. उनकी अगली फिल्म हॉरर कॉमेडी ककुड़ा होगी, जिसमें वह सोनाक्षी सिन्हा और साकिब सलीम के साथ नजर आएंगे. इस फिल्म के डायरेक्टर आदित्य सर्पोतदर हैं. यह फिल्म 2022 में डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी.


ये भी पढ़ें:


Sudesh Lehri ने देखा है बेहद गरीबी का दौर, टी स्टॉल पर करते थे काम, कभी नमक-रोटी खाकर काटे थे दिन


Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: देखिए 13 साल में कितनी बदल गई शो की स्टारकास्ट