अभिनेता रितेश देशमुख ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने पिता के जन्म दिवस पर मार्मिक वीडियो पोस्ट किया है. उन्होंने कमीज के सहारे अपने पिता के प्रति प्यार को जाहिर करने की कोशिश की है. वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है जैसे उनके पिता विलासराव देशमुख की कमी उन्हें बहुत महसूस हो रही है.
रितेश देशमुख का पापा के प्रति इमोशनल प्यार
पिता विलासराव देशमुख के जन्म दिवस पर अभिनेता रितेश देशमुख ने भावुक कर देनेवाला वीडियो पोस्ट किया है. ये वीडियो उन्होंने टिक टॉक के अलावा ट्विटर पर भी जारी किया है. वीडियो में रितेश को हैंगर पर टंगे कुर्ते-जैकेट के पास जाते हुए देखा जा सकता है. फिर उसमे रितेश हाथ डालकर वीडियो इस तरह शूट करते हैं, जैसे पिता से प्यार कर रहे हों.
अब जाहिर बात है उनके फैंस को समझने के लिए ये काफी है कि जब मौका उनके पिता के जन्म दिवस का हो तो भला उन्हें प्यार से गले कौन लगा सकता है. कुर्ता-जैकेट भी देखकर ऐसा लग रहा है कि ये उनके पिता का पसंदीदा पहनावा रहा है. उन्होंने वीडियो का कैप्शन देते हुए लिखा, “हैप्पी बर्थडे पापा, मिस यू एव्रीडे. #VilasraoDeshmukh75.”
सोशल मीडिया यूजर को भा रहा बेटे का ये तरीका
सोशल मीडिया यूजर पिता के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करने के बेटे के तरीके को पसंद कर रहे हैं. टिक टॉक पर वीडियो काफी लोकप्रिय हो रहा है. अब तक करीब 10 लाख से ज्यादा लोगों ने मात्र चार घंटे में ही इसे देख लिया है जबकि ट्विटर पर 47 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है.
जानिए कार्तिक आर्यन को क्यों करनी पड़ी बीच सड़क अपनी शर्ट की अदला बदली