होली के मौके पर रोमांटिक हुए Ritesh-Genelia और Shahid - Mira, ऐसे लगाया एक दूसरे को रंग
Bollywood: दोनों ने अपने अपने पार्टनर्स को रंग तो लगाया लेकिन काफी रोमांटिक अंदाज से. दोनों कपल ने अपनी अपनी होली वीडियो इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ शेयर की है जिसमें वो काफी क्यूट तो नज़र आ ही रहे हैं लेकिन इनकी रोमांटिक साइड भी देखने को मिल रही है.
![होली के मौके पर रोमांटिक हुए Ritesh-Genelia और Shahid - Mira, ऐसे लगाया एक दूसरे को रंग Ritesh deshmukh-Genelia dsouza and Shahid kapoor - Mira rajput became romantic on the occasion of Holi, watch video here होली के मौके पर रोमांटिक हुए Ritesh-Genelia और Shahid - Mira, ऐसे लगाया एक दूसरे को रंग](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/03/30030029/Shahid-and-Ritesh.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
होली का मौका हो और कपल्स के बीच रोमांस न हो तो भला कैसी होगी. लिहाज़ा इस रस्म को जेनेलिया - रितेश और मीरा - शाहिद ने बखूबी निभाया है. दोनों ने अपने अपने पार्टनर्स को रंग तो लगाया लेकिन काफी रोमांटिक अंदाज से. दोनों कपल ने अपनी अपनी होली वीडियो इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ शेयर की है जिसमें वो काफी क्यूट तो नज़र आ ही रहे हैं लेकिन इनकी रोमांटिक साइड भी देखने को मिल रही है.
देखें कैसे लगाया रितेश ने जेनेलिया को रंग
रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा की वीडियो भी शानदार है जिसमें दोनों ही काफी रोमांस दिखाते दिख रहे हैं. जेनेलिया बार-बार रितेश पर फूल डाल रही हैं. वहीं बैकग्राउंड में एक रोमांटिक गाना भी बज रहा है. लेकिन आखिर में रितेश जेनेलिया पर ढेर सारा गुलाल लगा देते हैं. वीडियो को जेनेलिया ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया है जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं और उस पर ढेरों रिएक्शन भी दे रहे हैं. वहीं वीडियो के साथ जेनेलिया ने शानदार कैप्शन भी दिया है. उन्होंने लिखा है अपने तरीके से अपने त्यौहार को स्पेशल बनाइए.
देखें मीरा और शाहिद की शानदार कैमिस्ट्रीView this post on Instagram
खास मौकों पर अपनी शानदार बॉन्डिंग दिखाने वाले शाहिद कपूर ने भी पत्नी मीरा राजपूत के साथ बेहद ही शानदार और कलरफुल वीडियो शेयर की है. वीडियो में कोई साउंड नहीं लेकिन इस वीडियो में मीरा और शाहिद दोनों के ही चेहरों पर अलग अलग रंग का गुलाल लगा हुआ दिखाई दे रहा है. और शाहिद पत्नी मीरा के गालों पर किस कर रहे हैं. दोनों काफी खुश दिखाई दे रहे हैं और एक दूसरे के प्यार में डूबे हुए भी.
View this post on Instagram
वैसे ये कोई पहला मौका नहीं है जब इन दोनों कपल्स ने इस तरह की वीडियो शेयर की हो बल्कि अपने अपने पार्टनर्स पर यूं प्यार ये पहले भी लुटाते रहे हैं. और जब बात हो होती की तो फिर रोमांटिक होना तो बनता ही है.
ये भी पढ़ेंः होली पर अंकिता लोखंडे ने ब्वॉयफ्रेंड विक्की जैन के साथ जमकर की मस्ती, वायरल हो रहा है वीडियो
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)