रितेश देशमुख और जेनेलिया देशमुख बॉलीवुड के सबसे मशहूर कपल में से एक हैं. दोनों ही सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और नियमित रूप से वीडियो और तस्वीरें शेयर करते रहते हैं.
जेनेलिया ने एक ऐसा मजेदार वीडियो शेयर किया है. यह वीडियो IIFA AWARDS 2019 का बताया जा रहा है. दरअसल यह वीडियो पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. अब इसे जेनेलिया ने भी रिट्वीट किया है लेकिन साथ में अपना और रितेश का रिएक्शन भी जोड़ दिया है.
इस वीडियो रितेश, जेनेलिया और प्रीति जिंटा नजर आ रही हैं. लेकिन दिलचस्प बात यह है कि वीडियो में रितेश प्रीति जिंटा से मिलते दिखते हैं. रितेश प्रीति से बहुत गर्मजोशी से मिलते हैं और उनके हाथ को चूमते हैं. वहीं जेनेलिया यह सब देखकर बिल्कुल भी सहज नहीं लगती है. साफ पता चलता है कि उन्हें यह सब पसंद नहीं आ रहा है.
इसके बाद जेनेलिया गुस्से में रितेश से पूछती है- क्या किया, क्या किया,क्या किया तो डरे सहमे रितेश हाथ जोड़ते हुए कहते हैं- ‘तेरा नाम लिया, तूझे याद किया.’
यह भी पढ़ें:
नीना गुप्ता ने बयां किया दर्द- 'शादीशुदा मर्द के प्यार में मत पड़ना, मैं भुगत चुकी हूं'