बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख ने राजस्थान के करौली में हुई पुजारी की हत्या की कड़ी निंदा की है. राजस्थान के करौली जिले में जमीनी विवाद के चलते 5 लोगों ने को एक मंदिर के पुजारी को जिंदा जला दिया था, जिसकी गुरुवार को मौत हो गई.. पुलिस का कहना है करौली के बुकना गांव में पांचों आरोपी ने पुजारी को पेट्रोल डालकर बुधवार को आग लगा दी थी. पुजारी को गंभीर हालत में जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.


पुजारी का नाम बाबू लाल वैष्णव था. पुजारी की मौत पर रितेश देशमुख को काफी गुस्सा आया और उन्होंने ट्विटर के जरिए अपनी भड़ास निकाली. उन्होंने लिखा,"राजस्थान में जमीन विवाद के चलते एक मंदिर के पुजारी को जिंदा जला दिया. यह दुखद और हैरान करने वाला है. हम किस तरह की बर्बर दुनिया बना रहे हैं? उम्मीद है कि इस भयावह घटना के आरोपियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा और न्याय होगा. शोक में डूबे परिवार के प्रति संवेदना."


यहां देखिए रितेश देशमुख का ट्वीट-





मुख्यमंत्री ने दिए सीआईडी-सीबी की जांच के आदेश 


वहीं, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंदिर के पुजारी की हत्या की जांच सीआईडी-सीबी से कराने का निर्देश दिया है. गहलोत ने इस पूरे मामले की जांच सीआईडी-सीबी के पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा की देखरख में करवाए जाने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि इस घटना से एक दिन पहले छह अक्टूबर को जमीन के विवाद को लेकर गांव के लोगों की पंचायत भी हुई थी.


वसुंधरा राजे ने भी की निंदा


वहीं, इससे पहले राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी ट्वीट कर गहलोत सरकार पर निशाना साधा था. उन्होंने लिखा 'एक बात साफ है कि राजस्थान में बच्चे, बूढ़े, महिला, व्यापारी कोई भी सुरक्षित नहीं' उन्होंने इस घटना की निंदा करते हुए एक के बाद एक ट्वीट किए. जिसमें उन्होंने लिखा 'करौली जिले के सपोटरा में मंदिर के पुजारी को जिंदा जलाकर मौत के घाट उतार देने के मामले की जितनी निंदा की जाए, जितना दुःख जताया जाए, कम है.'



ये भी पढ़ें-


कंगना के बाद शर्लिन चोपड़ा का दीपिका पादुकोण पर हमला, बोलीं- लोग माल फूंक के डिप्रेशन के नारे लगाते हैं


मांग में सिंदूर और हाथों में चूड़ा पहने नीति टेलर ने ससुराल में निभाई पहली रसोई की रस्म, तस्वीर वायरल