अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के केस में सीबीआई जांच कर रही है सुशांत की मौत को तीन महीनों से ज्यादा का वक्त गुजर चुका लेकिन अभी तक उनकी हत्या का आत्महत्या की गुत्थी सुलझने का नाम नहीं ले रही है. वहीं अब फॉरेंसिक रिपोर्ट में हत्या की बात को खारिज किया गया है.





सूत्रों के मुताबिक, रिपोर्ट में कहा गया है कि जिन हालातों में मौत हुई है वो बताती है कि इसमें किसी किस्म की गड़बड़ी नहीं है और ये आत्महत्या का मामला है. फॉरेंसिक रिपोर्ट में सुशांत की हत्या के को खारिज करते कहा गया है कि जिन हालातों में मौत हुई है वो बताती है कि इसमें किसी किस्म का फाउल प्ले नहीं है और ये आत्महत्या का मामला है. फोरेंसिक रिपोर्ट फाइनल अब सीबीआई करेगी अपना काम जहां सुशांत के परिवार का आरोप था कि उन्होंने आत्महत्या नहीं की बल्कि यह एक हत्या है अब पूरे मामले की जांच सीबीआई करेगी.





इस रिपोर्ट के आने के बाद रिया चक्रवर्ती के वकील सतीश मानशिंदे ने पहला रिएक्शन दिया है. सतीश ने कहा कि उन्होंने सुशांत केस में एम्स टीम के डॉक्टर्स का स्टेटमेंट देखा है. आधिकारिक कागजात केवल एम्स और सीबीआई के पास हैं. इन्हें जांच पूरी होने के बाद कोर्ट में दिया जाएगा.





सतीश मानशिंदे ने आगे कहा, 'हमें सीबीआई की ओर से आधिकारिक बयान का इंतजार है. रिया की ओर से हमने हमेशा कहा कि किसी भी परिस्थिति में सच को बदला नहीं जा सकता है. हम सच के साथ हैं. सत्यमेव जयते.'