बॉलीवुड एक्ट्रेस अमृता राव और उनके पति आरजे अनमोल के घर पर इस बार उनके बेटे वीर की पहली होली थी जिसको लेकर दोनों काफी एक्साइटेड थे. दोनों ने बेटे वीर के साथ पहली होली खूब धूमधाम से मनाई. उन्होंने वीडियो पोस्ट कर अपने फैंस को त्योहार की बधाई दी. अमृता राव और उनके पति आरजे अनमोल अपने रिश्तो को लेकर सुर्खियों में रहना ज्यादा पसंद नहीं करते. फिर चाहे उनकी गुप-चुप शादी की बात हो या उनकी प्रेग्नेंसी की. ये कपल अपनी निजी जिंदगी को लेकर लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करता हैं. अमृता राव ने अपने बेटे को 1 नवंबर साल 2020 को जन्म दिया था.
आरजे अनमोल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें अमृता राव और वो बड़ी ही सादगी से होली मनाते दिख रहे हैं. वीडियो में एक खास बात ये थी कि किसी की भी शक्ल नहीं दिखाई दे रही थी. वीडियो में सिर्फ गोलगप्पा, गुझिया, जलेबी, थंडई और होली के रंग दिखाई दिए. आरजे अनमोल ने वीडियो को शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखा है ‘वीर की पहली होली’. वीडियो के बैकग्राउंड में अमिताभ बच्चन का गाना ‘रंग बरसे’ सुनने को मिल रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद फैंस तीनों को होली की शुभकामनाएं देते हुए नज़र आए.
इससे पहले अमृता राव ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें उनके पति अनमोल अपने बेटे वीर के लिए वो सभी काम करते दिखाई दिए जो एक मां अपने बच्चे के लिए करती है. इस वीडियो को अमृता राव ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है और कैप्शन में लिखा कि, ‘ए हैंड्स ऑन मॉम नथिंग विदआउट ए हैंड्स ऑन पापा. मुझे बहुत गर्व है आप पर.’