Roadies 18 इस बार दक्षिण अफ्रीका के सफर के लिए पूरी तरह है तैयार, इस महीने से शुरु होगी शूटिंग
Roadies 18: युवाओं पर आधारित रियलिटी शो 'रोडीज' का 18वां सीजन इस बार फिर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बनाया जा रहा है क्योंकि इसे दक्षिण अफ्रीका में शूट किया जाएगा.
Roadies 18 Release Date: भारत का सबसे लंबे समय तक चलने वाला एडवेंचर रियलिटी शो MTV Roadies का 18 वां सीजन होने जा रहा है दक्षिण अफ्रीका में जिसे लेकर लोगो में बन गया है. इस साल ये शो दक्षिण अफ्रीका में शूट किया जाएगा. देसी स्वैग के साथ सात समुंदर पार रोडीज 18 आपको बुला रहा है. भारत का सबसे लंबा चलने वाला एडवेंचर रियलिटी शो इस बार एक दम अलग होने का वादा कर रहा है. ये शो दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना होने के लिए तैयार है. दुबई और रूस जैसे कई जगह पर चर्चा के बीच इस सीज़न को दक्षिण अफ्रीका में करने की बात सामने आई है.
View this post on Instagram
ये पहली बार है जब रोडीज की टीम दक्षिण अफ्रीका के इलाकों में सवारी करेगी. रोडीज की टीम सड़क पर उतरेगी और 10 अलग-अलग स्थानों पर एक पिटस्टॉप बनाएगी, जो दक्षिण अफ्रीका में खोज और सफर करेगी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रोडीज 18 में इस बार काफी कुछ अलग देखने को मिलेगा. रोडीज़ सीज़न 18 की शूटिंग दिसंबर के महीने में शुरू होने की उम्मीद है और जल्द ही प्रसारित किया जाएगा. ये शो युवाओं के बीच बहुत पॉपुलर है. इस शो में हर एपिसोड में स्पॉर्ट स्टेंट कंटेस्टेंट के बीच करवाए जाते है.
View this post on Instagram
भारतीय टेलीविजन में रियल्टी शोज की पॉपुलेरिटी बढ़ती जा रही है. इंडियन टीवी पर आप कई तरह के रियल्टी शो देख सकते हैं. इनमें सिंगिग, डांसिग, क्विज शोज, खतरनाक स्टंट और बिग बॉस जैसे शो हैं. इन शो की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. दर्शक शो पर आने वाले कंटेस्टेंट के साथ खुद को कनेक्ट कर लेते हैं. ऐसा ही एक शो है एमटीवी रोडीज (MTV Roadies) जो कई सालों से टीवी पर राज कर रहा है. इस को जज रणविजय सिंह के साथ नेहा धूपिया और प्रिंस नरूला करते दिखाई देंगे.
किसको बेवकूफ बना रहे हो? जब Raghu Ram ने Roadies 2 के ऑडिशन में Ayushmann Khurrana को कहा था फर्जी