Roadies 18 विनर Nandini ने Ranvijay Singh और Sonu Sood को लेकर कही ऐसी बता, बताया कौन है दोनों में बेस्ट
Roadies 18: आशीष भाटिया और नंदिनी रोडीज 18 के विनर के तौर पर सामने आए हैं. अब हाल ही में नंदिनी ने बताया कि उन्हें ऱणविजय सिंह और सोनू सूद में कौन सबसे बेस्ट लगा
Roadies 18 Winner Nandini Revelation: रोडीज सीजन 18 (Roadies Season 18) खत्म हो चुका है, इस सीजन के विनर के रूप में आशीष भाटिया (Aashish Bhatia) और नंदिनी (Nandini) को चुना गया है. रोडीज 18 की विनर (Roadies 18 Winner) रही नंदिनी की बात करें तो वो पेशे से फिटनेस ट्रेनर हैं, हालांकि उनके लिए यहां तक का सफर तय करना बिल्कुल भी आसान नहीं रहा. अब विनर बनने के बाद नंदिनी (Nandini) ने अपनी अभी तक के एक्सपीरिएंस के बारे में खुलकर बात की. बता दें रोडीज सीजन 18 के इस बार होस्ट थे सोनू सूद. उनसे पहले इस शो को रणविजय सिंह ही होस्ट करते हुए नजर आए थे. नंदिनी से जब पूछा गया कि आखिर रणविजय सिंह (Ranvijay Singh) और सोनू सूद (Sonu Sood) में कौन बेस्ट है, तो उन्होंने बेहद ही शानदार तरीके से इसका जवाब दिया.
इस मुद्दे पर बात करते हुए नंदिनी (Nadini) ने कहा कि शो के होस्ट को लेकर किसी भी तरह की तुलना ना की जाए वही ठीक है. सोनू सूद हों या फिर रणविजय सिंह दोनों में अपनी अलग-अलग क्वालिटी है. नंदिनी ने आगे कहा कि वो हमेशा से ही रोडिज की फैन रही हैं, ऐसे में हमेशा से मुझे ये उम्मीद थी कि रणविजय (Ranvijay) सर से मिल पाऊंगी. क्योंकि वो काफी लंबे समय से इस शो का हिस्सा थे. नंदिनी ने आगे कहा कि उनके सफर की जब शुरुआत हुई तो उस दौरान वो सोनू सूद से मिलीं. जिसमें एक अलग ही तरह की वाइब्स देखने को मिली.
ये भी पढ़ें:- Bigg Boss OTT का दूसरा सीजन इस साल नहीं आएगा? सलमान खान के शो बिग बॉस-16 की वजह से गिरी गाज!
नंदिनी (Nandini) ने सोनू सूद के बारे में बात करते हुए कहा कि वो बिल्कुल अलग हैं रणविजय सिंह (Ranvijay Singh) से, हालांकि रणविजय भी अपने आप में बेस्ट हैं. रोडीज विनर ने कहा कि उन लोगों ने रणविजय को शो में बिल्कुल भी मिस नहीं किया, इसके पीछे क वजह ये थी कि सोनू अपनी तरफ से शो में नए-नए एलिमेंट्स जोड़ते रहते थे. सोनू ने सभी कंटेस्टेंटे को बहुत ही अच्छे तरीके और फनी ढंग से चीजों को सिखाया. इतना ही नहीं बल्कि शो मे सोनू (Sonu) किसी को आपस में लड़ने नहीं देते थे, अगर कंटेस्टेंट में कभी लड़ाई शुरू भी होती थी तो वो उसे रोक दिया करते थे.
ये भी पढ़ें:- Amar Upadhyay On Career:अतीत से सबक लेकर इतने बदल गए हैं ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ फेम मिहिर उपाध्याय