हॉलीवुड एक्टर रॉबर्ट डाउनी जूनियर आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है. मार्वल स्टूडियोज की फिल्मों में आयरमैन का किरदार निभाने वाले इस अभिनेता के फैंस दुनियाभर में फेले हुए हैं. रॉबर्ट आज अपना 56वां बर्थडे मना रहे हैं.
आपको जानकर आश्चर्य होगा है रॉबर्ट भारतीय संस्कृति के बड़े प्रंशसक हैं. रॉबर्ट के मुताबिक वह काफी समय से भारत आना चाहते हैं क्योंकि उन्होंने इस देश के बारे में बहुत सुना है.
भारतीय संस्कृति के साथ रॉबर्ट बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान के भी फैन रहे हैं. 2010 में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने आमिर की तारीफ की थी. उन्होंने कहा था कि वह फिल्म ‘लगान’ देखने के बाद आमिर खान के फैन हो गए थे.
आयरमैन के लिए पहली पसंद नहीं
यह भी कम दिलचस्प नहीं है कि दुनिया भर में आयरमैन के नाम से मशहूर रॉबर्ट इस रोल के लिए पहली पसंद नहीं थे. फिल्म मेकर पहले इस रोल के लिए टॉम क्रूज को लेना चाहते थे लेकिन बात बन नहीं सकी. इसके बाद यह रोल सैम रॉकवेल के पास गया लेकिन एक बार फिर बात नहीं बन पाई. आखिर में यह रोल रॉबर्ट के खाते में जा गिरा.
वैसे अपने करियर में रॉबर्ट ने आयरमैन की तरह ही दूसरी फिल्मों में भी यादगार काम किया है. इनकी फिल्मोग्राफी में शरलॉक होम्स, किस किस बैंग बैंग, द जज, ड्यू डेट, द सोलोइस्ट सहित कई फिल्में शुमार हैं.
यह भी पढ़ें:
Video: शादीशुदा आदमी के प्यार में पागल होने के सवाल पर फिसली रेखा की जुबान, कह दी ये बात