दुनिया के सबसे हैंडसम मैन हैं ट्वाईलाइट के हीरो रॉबर्ट पैटिंसन, इस रिपोर्ट में हुआ खुलासा
हॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म सीरीज 'ट्वाईलाइट' के अभिनेता रॉबर्ट पैटिंसन को दुनिया का सबसे सुंदर पुरुष घोषित किया गया है. फेशियल कॉस्मेटिक सर्जन डॉ. जूलियन डि सिल्वा ने कंप्यूटराइल्ड मैपिंग टेक्नीक्स के आधार इसका अध्ययन किया है.
मुंबई: रॉबर्ट पैटिंसन को दुनिया का सबसे सुंदर पुरुष घोषित किया गया है. साइंस स्टडी की एक रिपोर्ट अनुसार रॉबर्ट का चेहरा परफेक्ट है. डेली मेल में छपे एक आर्टिकल के अनुसार, फेशियल कॉस्मेटिक सर्जन डॉ. जूलियन डिसिल्वा ने दुनिया के सबसे सुंदर पुरुष को लेकर एक स्टडी की है. जिसके आधार पर हॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म सीरीज 'ट्वाईलाइट' के अभिनेता रॉबर्ट पैटिंसन को इसका खेताब दिया गया है.
डॉ. डिसिल्वा के स्टडी में कंप्यूटराइल्ड मैपिंग टेक्नीक्स के जरिए चेहरे को मापा गया. साथ ही विभिन्न विशेषताओं के बीच लंबाई का अनुपात निकाला गया है. वहीं डिसिल्वा ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि यह स्टडी यूरोपीय पुनर्जागरण के समय बनाई गए तकनीक 'गोल्डन रेशो ऑफ फी' पर आधारित है.
जानकारों का कहना है कि सबसे सुंदर व्यक्ति के चेहरे का अनुपात संख्या करीब 1.618 होती हैं. डॉ. डिसिल्वा ने बताया है कि कैम्प्यूटराइल्ड मैपिंग से रॉबर्ट के चेहरे को मिलाने के बाद उसे सबसे सुंदर व्यक्ति माना गया. रॉबर्ट के चेहरे का अनुपात इससे अधिक 92.15 प्रतिशत मेल खाता है.
वहीं पैटिंसन के बाद दूसरे नबंर पर हेनरी कैविल हैं, जिसके चेहरे का अनुपात 91. 64 प्रतिशत मेल खाता है. हेनरी को आमतौर पर लोग सुपरमैन के नाम से भी जानते हैं. ब्रैडली कूपर का स्थान तीसरा, चौथा स्थान ब्रैड पिट और पांचवां स्थान जॉर्ज क्लूनी का है.
ये भी पढ़ें:
Oscars 2020 के लिए जा रहा विनर्स का ऐलान, यहां जानें विजेताओं की पूरी लिस्ट
BIGG BOSS 13 के सेट पर अदनान सामी की सलमान खान को सलाह, बोले- शादी कर लो...मैंने तीन बार की है