Rochelle Rao ने Kiku Sharda के साथ किया डांस, Kapil Sharma Show में करेंगी वापसी
The Kapil Sharma Show: हाल ही में रोशेल ने सोशल मीडिया पर दो वीडियो शेयर की है जो काफी वायरल हो रही हैं.
![Rochelle Rao ने Kiku Sharda के साथ किया डांस, Kapil Sharma Show में करेंगी वापसी Rochelle Rao Dance With Kiku Sharda And Share video Rochelle Rao ने Kiku Sharda के साथ किया डांस, Kapil Sharma Show में करेंगी वापसी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/03/79f0f73a594a6b4c2d42f36095a52770_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
The Kapil Sharma Show: रोशेल राव द कपिल शर्मा शो में वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं और वो शो में काम करने को लेकर एक बार फिर से काफी उत्साहित हैं. शो में वापसी करने वाली राव ने हाल ही में कपिल के साथ काम करने के बारे में एक इंटरव्यू में खुलासा करते हुए कहा कि ये शो मेरे लिए काफी चुनौतीपूर्ण रहा. हाल ही में रोशेल ने सोशल मीडिया पर दो वीडियो शेयर की है जो काफी वायरल हो रही हैं.
View this post on Instagram
रोशेल द्वारा शेयर की गई पहली वीडियो में एक्ट्रेस शो में एंट्री डांस करती दिखाई दी दे रही हैं. रोशेल चना जोर गरम गाने पर डांस करती दिखाई दे रही हैं. इस वीडियो को रोशेल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तीन दिन पहले शेयर किया था. अब तक इस वीडियो को कई हजार लाइक्स मिल चुके हैं. दूसरी वीडियो में रोशेल कीकू शारदा के साथ वायरल गोने पर वीडियो बनाती दिखाई दीं. आपको बता दें, दोनों अपनी वीडियो में अपने-अपने किरदार के लुक में दिखाई दे रहे हैं. रोशेल की दोनों वीडियो सोशल मीडिया पर फैन्स का खूब मनोरंजन कर रही हैं.
View this post on Instagram
रोशेल ने एक इंटरव्यू में कपिल शर्मा शो को लेकर कहा, 'कपिल के साथ काम करना काफी चुनौतीपूर्ण है. जब वह आसपास होते थे तो मैं हर समय नर्वस रहती थी. वो मुझे हर समय सबसे ज्यादा नर्वस फील करवाते थे. उसके बाद भारती सिंह, कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा, चंदन प्रभाकर जैसे सभी लोगों के साथ मैंने काम किया. वो सब बहुत अच्छे हैं. थोड़ी सी घबराहट हमेशा रहती है कि मैं खुद को कितना तैयार करती हूं. मुझे पता है कि मेरे पास केवल 5 लाइनें हैं लेकिन मैं इसके लिए बहुत तैयारी करती हूं. मैं बहुत रिहर्सल करती हूं क्योंकि मैं इसे खराब नहीं करना चाहती. मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है. वो इतने अच्छे हैं कि कभी-कभी वो मुझे कवर भी कर लेते हैं.’
The Kapil Sharma Show: Neetu Kapoor और Krushna Abhishek साथ डांस करते देंगे दिखाई, शेयर की फोटो
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)