'रॉकस्टार' की एक्ट्रेस को हुआ अमेरिका के शेफ से प्यार, सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर खोला राज़
बॉलीवुड एक्ट्रेस नरगिस फाखरी गोली चलाना सीख रही है. इससे जुड़ा एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिनमें वे अमेरिकन शेफ जस्टिन सैंटो के साथ नजर आ रही हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस नरगिस फाखरी इन दिनों कैलिफोर्निया में हैं. लंबे समय के बाद नरगिस ने फैंस का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है. हाल ही में नरगिस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर की हैं जिनमें वो गोली चलाना सीख रही हैं. वहीं वीडियो के साथ फाखरी ने एक फोटो भी शेयर किया है जिसमें वो किसी करीबी के साथ मस्ती करते नजर आ रही हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस नरगिस फाखरी ने फिल्म रॉकस्टार से जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की.
फिल्म रॉकस्टार में उन्होंने रणबीर कपूर के साथ काम किया था. उदय चोपड़ा के साथ रिलेशन के बाद उनका ब्रेकअप हुआ और फिर उन्होंने फिल्ममेकर मैट अलोन्जो को डेट करना शुरू किया, लेकिन दोनों ज्यादा समय तक साथ नहीं रह पाए थे. लेकिन अब इन दिनों नरगिस अमेरिकन शेफ जस्टिन संटोस को डेट कर रही हैं.
नरगिस अक्सर जस्टिन के साथ अपने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करती दिखती हैं, जिन्हें देखकर जाहिर होता है कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. आपको बता दें, सोशल मीडिया पर शेयर की गई वीडियो में नरगिस शूटिंग करती नजर आ रही हैं. वहीं फोटो में जस्टिन और गन के साथ पोज कर रही हैं. नरगिस ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है - जब वो आपको शूटिंग के लिए ले जाएं.
वहीं, नरगिस की इस पोस्ट पर इलियाना डिक्रूज ने कॉमेंट करते हिए लिखा, तुम दोनों बहुत क्यूट हो. प्रीति जिंटा सहित अन्य सितारों ने नरगिस की पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. वर्क फ्रंट की बात करें नरगिस फिल्म तोरबाज में नजर आएंगी. जिसमें वो संजय दत्त, राजू चड्ढा, पुनीत सिंह के साथ काम करती हुई दिखाई देगी. नरगिस पिछली बार फिल्म अमावस में दिखी थीं.