सोनी टीवी (Sony TV) का रियलिटी शो इंडियन आइडल (Indian Idol) में इस हफ्ते शादी स्पेशल रखा गया था. साल 2020 में इंडियन आइडल फैमली के दो सदस्यों की शादी हुई जिसके चलते पिछले हफ्ते शो को शादी स्पेशल में बदला गया. शो में गेस्ट के रुप में नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar), रोहनप्रीत सिंह (Rohanpreet singh), भारती सिंह (Bharti singh) और उनके पति हर्ष लिंबाचिया ने एंट्री मारी. अक्सर नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह की जोड़ी चर्चा में रहती है. नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह का शो से जुड़ा एख वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैं. इनके साथ कॉमेडियन भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया भी एक जोड़ी के रूप में नजर आए.





आपको बता दें, शो में नेहा कक्कड़, रोहनप्रीत सिंह, भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के अलावा आदित्य नारायण की फैमली भी नजर आई. आदित्य नारायण और पत्नी श्वेता अग्रवाल भी शो के सेट पर पहुंचे थे. हाल ही में नेहा कक्कड़ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शो से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें नेहा अपने पति की बात सुनकर रो पड़ी. नेहा कक्कड़ ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘नेहूप्रीत और भार्ष, इंडियन आइडल के सेट पर. देखना न भूलें रात 8 बजे.’ इसके साथ ही नेहा कक्कड़ ने ब्लैक हार्ट इमोजी बनाई है.





शो के दौरान नेहा कक्कड़ के पति रोहनप्रीत सिंह इंडियन आइडल के सेट पर भांगड़ा करते भी नजर आए. जिसे देखकर नेहा खुशी से फूली नहीं समा रही हैं. ब्लश कर रही हैं. शो के दौरान एंकर आदित्य नारायण नेहा के पति से एक सवाल करते हैं कि शादी के बाद आपका दोस्तों के साथ उठना-बैठना कम हो गया है? जिसपर नेहा कहती नजर आती हैं कि एकदम खत्म हो चुका है.