रोहित रॉय ने 52 साल की उम्र में किया गजब का ट्रांसफोर्मेशन, सुनील शेट्टी और संजय कपूर समेत कई सेलेब्स ने ऐसे की तारीफ
बॉलीवुड एक्टर रोहित रॉय ने एक कोलाज वाली तस्वीर कर फैंस को हैरान कर दिया. उन्होंने गजब का बॉडी ट्रांसफोर्मेशन किया है. उन्होंने अपने इस ट्रांसफोर्मेशन की झलक फैंस के साथ शेयर की है.

बॉलीवुड एक्टर रोहित रॉय ने गजब का बॉडी ट्रांसफोर्मेशन किया है. 52 साल के इस एक्टर ने इंस्टाग्राम पर अपने वजन घटाने के सफर की तस्वीरें शेयर कीं हैं. उनके इस ट्रांसफोर्मेशन को देखकर फैंस उनकी तारीफें कर रहे हैं. इतना ही नहीं सुनील शेट्टी, मोहित मलिक और संजय कपूर समेत कई सेलेब्स ने उनकी पोस्ट पर कमेंट भी किए हैं.
रोहित रॉय तस्वीरें शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा,"ट्रांसफॉर्मेशन में समय लगता है... कोई शॉर्टकट नहीं हैं ... और निश्चित रूप से कोई जादू की गोलियां नहीं हैं!" इसके साथ उन्होंने हैशटैग के साथ स्टे द कोर्स, जर्नी, फिटनेस, फिटनेस मोटिवेशन, फिटनेस जर्नी भी लिखा है.
रोहित रॉय के पोस्ट पर सुनील शेट्टी, संजय कपूर, मोहित मलिक और सिमोन सिंह समेत कई बॉलीवुड सेलेब्स ने कमेंट किया है और उनके ट्रांसफोर्मेशन की सराहना की है. उन्होंने ट्विटर पर भी इस कोलाज को पोस्ट किया और लिखा, "ट्रांसफोर्मेशन में समय, प्रयास, लचीलापन और निरंतरता लगती है ... कोर्स में बने रहें!"
यहां देखिए रोहित रॉय का इंस्टाग्राम पोस्ट-
View this post on Instagram
रोहित रॉय ने अपनी फिटनेस का जिक्र करते हुए एक अन्य पोस्ट में उन्होंने 15 साल पुरानी एक तस्वीर शेयर की. उन्होंने लिखा, "जब मेरे पास कोई बॉडी नहीं थी, लेकिन फिर भी पोज देना पसंद था." उन्होंने ने 2020 में अपने शरीर पर काम करने के लिए इस ट्रांसफोर्मेशन की शुरुआत की थी.
एक साल पहले शुरू फिटनेस पर काम
रोहित रॉय ने एक इंटरव्यू में कहा था,"यह लगभग एक साल पहले शुरू हुआ था. मैं हमेशा एक स्वस्थ व्यक्ति रहा हूं और ईमानदारी से मेरी ऊंचाई और व्यक्तित्व और मेरे द्वारा पहने जाने वाले कपड़ों के कारण, लोगों को नहीं पता था कि मेरा वजन बढ़ गया है. मैं एक फिल्म का निर्देशन कर रहा था, इसलिए मैंने खुद पर ध्यान नहीं दिया."
यहां देखिए रोहित रॉय का इंस्टाग्राम पोस्ट-
View this post on Instagram
अचानक हुए फिट रहने का अहसास
रोहित ने आगे कहा,"लेकिन एक सुबह मुझे अचानक एहसास हुआ कि मुझे फिटनेस के प्रति अपना नजरिया और मानसिकता बदलने की जरूरत है. यहां तक कि मेरी मां ने भी कहा कि मुझे कुछ वजन कम करने की जरूरत है. इसलिए, मैंने एक हेल्दी लाइफ स्टाइल अपनाने का फैसला किया."
ये भी पढ़ें-
Devdas Turns 19: Election 12 करोड़ में बनकर तैयार हुआ था 'चंद्रमुखी' का कोठा, ऐश्वर्या ने पहनी थीं 600 साड़ियां, जानिए 'देवदास' के किस्से
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

