Sooryavanshi Release Date: महाराष्ट्र में 22 अक्टूबर से खुलेंगे सिनेमाघर, Rohit Shetty दिवाली के मौके पर रिलीज करेंगे Sooryavanshi
Sooryavanshi Release Date: जाने-माने फिल्ममेकर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) ने अपनी डेढ़ साल से अटकी फिल्म सूर्यवंशी (Sooryavanshi) की रिलीज के संकेत दे दिए हैं.
![Sooryavanshi Release Date: महाराष्ट्र में 22 अक्टूबर से खुलेंगे सिनेमाघर, Rohit Shetty दिवाली के मौके पर रिलीज करेंगे Sooryavanshi Rohit Shetty confirms his upcoming film Sooryavanshi to release on Diwali after meeting with Maharashtra CM Uddhav Thackeray Sooryavanshi Release Date: महाराष्ट्र में 22 अक्टूबर से खुलेंगे सिनेमाघर, Rohit Shetty दिवाली के मौके पर रिलीज करेंगे Sooryavanshi](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/25/4f5ab2f92e228ba2e3e12283ef6159c2_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rohit Shetty Confirms Sooryavanshi Release Date: महाराष्ट्र सरकार ने 22 अक्टूबर से महाराष्ट्र में सिनेमाघरों को खोलने की अनुमति दे दी है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने इस बात की घोषणा करते हुए कहा है कि जल्द ही थिएटरों को खोलने संबंधी एसओपी जारी कर दी जाएगी. थिएटर खुलने की घोषणा के बाद बॉलीवुड में खुशी की लहर है. जाने-माने फिल्ममेकर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) ने इस घोषणा के साथ ही अपनी डेढ़ साल से अटकी फिल्म सूर्यवंशी (Sooryavanshi) की रिलीज के भी संकेत दे दिए हैं.
View this post on Instagram
रोहित ने उद्धव ठाकरे से मुलाकात के बाद सोशल मीडिया पर लिखा कि माननीय मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को महाराष्ट्र में थिएटर 22 अक्टूबर से खोलने के लिए धन्यवाद. और अब फाइनली, हम कह सकते हैं कि इस दिवाली...आ रही है पुलिस. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोहित पूरी कोशिश में हैं कि वो अपनी फिल्म सूर्यवंशी को दिवाली के मौके पर सिनेमाघर में रिलीज कर पाएं. रोहित अपनी मल्टीस्टारर और बड़े बजट की फिल्म सूर्यवंशी को थिएटर में रिलीज करने के लिए पिछले डेढ़ साल से इंतजार कर रहे हैं.
दरअसल, यह फिल्म पिछले साल मार्च में रिलीज होने वाली थी लेकिन कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन ने रोहित के अरमानों पर पानी फेर दिया और फिल्म की रिलीज अटक गई. रोहित इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर लाने के लिए राजी नहीं थे और उन्होंने सिनेमाघर खुलने का इंतजार करना ठीक समझा. इस फिल्म में अक्षय कुमार, कैटरीना कैफ, जैकी श्रॉफ, निकेतन धीर, जावेद जाफरी जैसे कलाकार नजर आएंगे. फिल्म में अक्षय डीसीपी वीर सूर्यवंशी के किरदार में हैं. फिल्म में रणवीर सिंह, अजय देवगन भी कैमियो करते नजर आएंगे. इस फिल्म के ट्रेलर को पिछले साल काफी अच्छा रिस्पांस मिला था. फिल्म के निर्माताओं में हीरू यश जौहर, करण जौहर, अपूर्व मेहता और रोहित शेट्टी के नाम शामिल हैं. फिल्म के डायलॉग फरहाद समजी ने लिखे हैं.
ये भी पढ़ें: Video: जब अक्षय कुमार-रोहित शेट्टी में हो गई थी जबरदस्त हाथापाई, छुड़ाने आई थी पुलिस
Thalaivi से Sooryavanshi तक, Covid-19 के कारण रिलीज नहीं हो पा रही हैं ये बॉलीवुड फ़िल्में
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)