Sooryavanshi Promotion: इस दिवाली रिलीज होने वाली मोस्ट अवेटेड फिल्म 'सूर्यवंशी' (Sooryavanshi) का बज हर इवेंट हर रिएलिटी शो में देखने को मिल रहा हैं. फिल्म डायरेक्टर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty), अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और कटरीना कैफ (Katrina Kaif) अब पूरी तरीके से फिल्म के प्रमोशन में जुट चुके हैं. इसी बीच रोहित शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम पर प्रमोशन की एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो खुद एक पीले सोफे पर बैठे हैं जबकी अक्षय उनकी गोद में लेटे-लेटे हंसते नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर के साथ रोहित ने एक बहुत ही जबरदस्त सा कैप्शन लिखा हैं, जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. जबरदस्त सेंस ऑफ ह्यूमर वाले रोहित शेट्टी ने लिखा- 'पिक्चर देखने के बाद जब राजू को पता हो कि सच में 25 दिन में पैसे डबल होने वाले हैं.'
रोहित शेट्टी को पता है फिल्म हिट होगी
सूर्यवंशी फिल्म के जरिए वैसे तो पहली बार अक्षय और रोहित साथ काम कर रहे हैं. लेकिन रोहित को फिल्म सुपरहिट फिल्म हेरा फेरी के पॉपुलैरेटी पता हैं. जिसमें अक्षय के किरदार का नाम राजू ही होता हैं. रोहित ने इस कैप्शन के जरिए ये भी बता दिया हैं कि वो इस फिल्म के सुपरहिट होने को लेकर कितने कॉन्फिडेंट हैं. बॉक्स ऑफिस किंग रोहित शेट्टी की अब तक करीब करीब सारी फिल्में कमाई के मामले में सुपर डुपर हिट रही हैं. ऐसे मे सिर्फ फिल्म की टीम को ही नहीं बल्कि पूरी इंडस्ट्री को इस फिल्म से काफी उम्मीदें है कि ये ऑडियंस को वापस थिएटर्स में लाएगी.
प्रमोशन में जुटे रोहित और टीम सूर्यवंशी
रोहित शेट्टी फिल्म सूर्यवंशी के प्रमोशंस में कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं. वो रणवीर सिंह के शो द बिग पिक्चर में कटरीना के साथ पहुंचे थे. इसके अलावा कटरीना के ही साथ वो सलमान खान के शो बिग बॉस 15 पर नजर आए. अब फोटो देखकर लगता है कि अक्षय और रोहित, कपिल शर्मा के शो पर फिल्म के प्रमोशंस के लिए गए हैं.
सूर्यवंशी से क्यों है इतनी उम्मीदे
वेल 5 नवंबर को रिलीज होने वाली फिल्म सूर्यवंशी को लेकर एक्साइटमेंट इसीलिए भी ज्यादा है क्योंकि इसमें सूर्यवंशी, मुंबई में करपश्न से लड़ाई करते नजर आएंगे और इसमें उनका साथ सिंघम और सिम्बा देंगे. फिल्म में अजय देवगन और रणवीर सिंह दमदार कैमियो करते दिखेंगे. इसके साथ ही एक और एक्साइटमेंट की वजह है कि फिल्म में एक जमाने में हिट कपल रहे अक्षय कटरीना को वापस रोमांस करते देखा जाएगा.
Divyanka Tripathi ने दिवाली के मौके पर 'नो बिंदी नो बिजनेस' कैंपेन को लेकर की लोगों की खिंचाई