Rohit Shetty Struggle: हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘सूर्यवंशी’ (Sooryavanshi) की रिलीज के बाद इसके डायरेक्टर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) सुर्ख़ियों में हैं. फिल्म दर्शकों को पसंद आई है और इसने बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा प्रदर्शन किया है. इन सबके बीच रोहित शेट्टी हाल ही में एक चैट शो में नज़र आए हैं जिसमें उन्होंने अपने संघर्ष के दिनों को याद किया है. फिल्ममेकर की मानें तो उनकी शुरुआती कमाई महज 35 रुपए थी. ऐसे में उनके सामने यह संकट बना रहता था कि इतने पैसों में या तो खाना खा लें या ट्रेवल कर लें.
रोहित शेट्टी बताते हैं, ‘यह सबकुछ आसान नहीं था लोगों को लगता था कि मैं फिल्म इंडस्ट्री से ही हूं इसलिए मेरे लिए आसान रहा होगा. जब मैने काम करना शुरू किया था तब मुझे 35 रुपए मिला करते थे. ऐसे में मुझे कई बार खाने और ट्रेवल के बीच में से एक को चुनना पड़ता था’. ऐसे में कई बार भूखा भी रहा हूं. रोहित आगे बताते हैं कि, ‘संघर्ष के दिनों में मैं चिलचिलाती धूप में मलाड से अंधेरी पैदल जाया करता था, इसमें मुझे डेढ़ से दो घंटा लगता था’.
फिल्ममेकर की मानें तो अब जब मैं अपने ड्राइवर के साथ जाता हूं तो उसे कई बार बता देता हूं कि ये नहीं वो वाला रूट लो, फिर वो मुझे रियर व्यू मिरर से देखता है और सोचता है कि इसे कैसे पता ? क्या वो पहले चोर था ?’ बहरहाल, आपको बता दें कि रोहित शेट्टी मशहूर एक्टर और एक्शन कोरियोग्राफर एमबी शेट्टी के बेटे हैं. रोहित शेट्टी को बोल बच्चन (2012), चेन्नई एक्सप्रेस (2013), सिंघम, सिंबा और दिलवाले जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है.
The Kapil Sharma Show: Akshay Kumar ने ऐसा क्या कहा कि Katrina Kaif दौड़कर छूने लगी पैर
Katrina Kaif ने Sooryavanshi में एक बार फिर से दिखाया अपना ‘Kamli’ अवतार, देखें दोनों वीडियो