Rohit shetty shares BTS video of Action Scenes: आप सभी अच्छे से वाकिफ हैं कि रोहित शेट्टी को बॉलीवुड का एक्शन डायरेक्टर कहा जाता है. उनकी फिल्मों में जब तक कांच ना टूटे और जब तक हवा में गाड़ी न उड़े तो मजा ही नहीं आता. लेकिन जिस एक्शन को देख कर आप खुश हो जाते हैं उस एक्शन सीक्वेंस को शूट करने में कितनी मशक्कत लगती है वो आप इस वीडियो में देख सकते हैं. वीडियो में बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा गुंडों की धुलाई करते दिखते हैं. ऐसे में रोहित शेट्टी कैमरा पकड़े हुए सिद्धार्थ की ताल से ताल मिलाते हुए हर सीन को अपने कैमरा में उछल उछल कर शूट करते नजर आते हैं.
इस वीडियो को देखने के बाद आप यह बात तो अच्छे से जान जाएंगे कि एक्शन फिल्म को शूट करना इतना भी आसान काम नहीं होता है. एक कैमरे को हीरो से लेकर गुंडे तक घुमाना बड़ा मुश्किल है. इस वीडियो को शेयर करते हुए रोहित शेट्टी ने कैप्शन में लिखा कि- यह अजीब है कि कैसे कांच टूटना, शरीर से टकराना और सीढ़ी से गिरना हमारे लिए सामान्य बात है!... वैसे, कैमरे का वजन 27 किलोग्राम है!
जी हां, सही पढ़ा आपने जो कैमरा रोहित शेट्टी इधर उधर फुर्ती से पकड़े हुए शूट करते नजर आ रहे हैं. कैमरा 27 किलो का है. ऐसे में आप कैमरामैन की कड़ी मशक्कत को देख सकते है, जो इतना भारी कैमरा उठाए हर सीन को अच्छे से शूट करता है. रोहित शेट्टी की इस वीडियो पर कमेंट करते हुए केवल फैंस नहीं बल्कि बॉलीवुड स्टार्स भी उनके कायल हो बैठे हैं. शिल्पा शेट्टी ने रोहित शेट्टी की वीडियो पर कमेंट करते हुए कहा की - रोहित शेट्टी के लिए ये एक नॉर्मल दिन की तरह है. तो वहीं इस वीडियो पर रिएक्ट करते हुए एक यूजर ने कॉमेंट किया - कैमरा मैन को सलाम...
यह भी पढ़ें