रोहित शेट्टी ने अपने रिएलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 10' के फिनाले का शूट पूरा कर लिया है. कोरोना वायरस आउटब्रेक के चलते मेकर्स ने मुंबई में ही इस शो के फिनाले एपिसोड को शूट करने का फैसला लिया था. पोस्ट लॉकडाउन शूटिंग के अनुभव को शेयर करते हुए रोहित ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है.





उन्होंने पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, ‘कहते हैं न, समय किसी के लिए नहीं रुकता, लेकिन किसी भी तरह, इस साल हमने जो योजना बनाई थी, उसमें बाधाओं के बीच उसे पूरा कर दिया है. हमने आज मुंबई में खतरों के 'खिलाड़ी सीजन' 10 फिनाले की शूटिंग समाप्त कर ली, बुल्गारिया में पहले एपिसोड की शूटिंग के ठीक एक साल बाद. मुझे लगता है, ऐसे समय में, हमें अपने भाग्य पर भरोसा करना चाहिए. क्योंकि ये योजना हमारी तुलना में बेहतर हो सकती है. अजीब लगता है, लेकिन जैसा कि वो कहते हैं न 'ये भी ठीक हो जाएगा.'





कलर्स का शो खतरों के खिलाड़ी 10 फिनाले के करीब पहुंच गया है. शो में सेमी फिनाले में 4 कंटेस्टेंट्स पहुंच चुके हैं. इनमें बलराज, करण पटेल, करिश्मा तन्ना और धर्मेश शामिल हैं. सेमी फिनाले के इतने करीब आकर दो कंटेस्टेंट्स शो से बाहर हो गए.





शिविन नारंग शो से एलिमिनेट हो गए हैं. शिविन नारंग की तो, एलिमिनेशन स्टंट में उनकी करण पटेल संग टक्कर थी. लेकिन उस डायनेमिक स्टंट में करण पटेल बाजी मार गए. वे जीत गए जिसकी वजह से शिविन नारंग को शो से बाहर होना पड़ा. वही तेजस्वी ने खुद ये शो छोड़ा. पानी वाले एक स्टंट के दौरान तेजस्वी की आंख में चोट आ गई थी. तभी से उनकी तबीयत खराब चल रही थी.