भाभीजी घर पर हैं(Bhabiji Ghar Par Hai) शो में इन दिनों नई गौरी मेम खूब सुर्खियां बंटोर रही हैं. नेहा पेंडसे(Neha Pendse) की एंट्री हो चुकी है और सौम्या टंडन(Saumya Tondon) के बाद वो इस शो के लिए परफेक्ट लग रही हैं. वहीं इस शो से जुड़ा हर कलाकार गजब है जो अपनी बेहतरीन अदाकारी से लोगों के दिलों में जगह बना चुका है. चाहे वो विभूति या मनमोहन तिवारी(Manmohan Tiwari) हो या फिर टीका मलखान. वहीं आज हम मनमोहन तिवारी यानि कि रोहिताश गौड़(Rohitash Gaud) के बारे में एक दिलचस्प बात बताएंगे जिसे सुनकर शायद आप भी हैरान हो जाएं. 


पत्नी के कहने पर किया शो



11वीं जानबूझ कर फेल हो गए थे Bhabiji Ghar Par Hain के मनमोहन तिवारी यानि रोहिताश गौड़, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान
source - instagram

यूं तो मनमोहन तिवारी यानि रोहिताश गौड़ इस सीरियल से पहले लापतागंज शो का हिस्सा रह चुके हैं. जिसमें भी उन्हें काफी पसंद किया गया था लेकिन उन्हें घर घर में पहचान दिलवाई भाभीजी घर पर हैं सीरियल ने जो एंड टीवी पर टेलीकास्ट किया जा रहा है.  लेकिन क्या आप जानते हैं कि रोहिताश गौड़ पहले इस शो को करना ही नहीं चाहते थे. उन्होंने इसे करने से इंकार कर दिया था लेकिन उनकी पत्नी ने उन्हें ये करने के लिए प्रोत्साहित किया. उनका कहना था कि अगर लीड रोल मिल रहा है तो कर लो. जिसके बाद ही रोहिताश ने इस शो के लिए हां कहा था और आज ये शो उनकी असल पहचान बन चुका है. 


11वीं में हुए थे जानबूझ कर फेल



source - instagram

शो में तो मनमोहन तिवारी की पढ़ाई को लेकर अक्सर सवाल उठते रहते हैं और उन्हें नालायक करार दे दिया जाता है. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि असल ज़िंदगी में वो 11वीं क्लास में जानबूझ कर फेल हो गए थे. लेकिन क्यों ये जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे. दरअसल, हुआ यूं कि 11वीं क्लास में रोहिताश गौड़ के पिता ने उन्हें ज़िद में आकर साइंस दिलवा दी जबकि उन्हें साइंस सब्जेक्ट पसंद नहीं था. उनका मन एक्टिंग और कला संबंधी विषयों में ज्यादा लगता था. लिहाज़ा वो 11वीं में जानबूझ कर फेल हो गए ताकि वो साइंस स्ट्रीम से आर्ट्स में आ सके.  


ये भी पढ़ें ः Bigg Boss 14 में फिर होगी Eijaz Khan की वापसी, जानें किस दिन घर से बाहर निकलेंगी Devoleena