Sushmita Sen ने अपनी बेव सीरीज Arya 2 का फर्स्ट लुक किया शेयर, कहा- ‘Sherni Is Back’
Arya 2 first look: एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी सीरीज आर्य के दूसरे सीज़न का फर्स्ट लुक टीज़र शेयर किया है. टीजर को देख फैन्स का उत्साह काफी बढ़ गया है.
![Sushmita Sen ने अपनी बेव सीरीज Arya 2 का फर्स्ट लुक किया शेयर, कहा- ‘Sherni Is Back’ Rohman Shawl Girlfriend Sushmita sen reveals arya 2 first look says sherni is back Sushmita Sen ने अपनी बेव सीरीज Arya 2 का फर्स्ट लुक किया शेयर, कहा- ‘Sherni Is Back’](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/12/df165070e7654e6641d459e77f58552c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Web Series Arya 2 first look Release: बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन अपने फैन्स को हैरान करना जानती हैं और साथ ही वो कभी उनसे निराश नहीं होते. हाल ही में एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी सीरीज आर्य के दूसरे सीज़न का फर्स्ट लुक टीज़र शेयर किया है. टीजर को देख फैन्स का उत्साह काफी बढ़ गया है. आपको बता दें, ये टीजर 20 सेकेंड का है जिसमें सुष्मिता लाल रंग के धुएं से बाहर आते दिखाई दे रही हैं और सिर से पैर तक लाल रंग में लिपटी हुई हैं. टीजर में कैमरे में देखकर वॉक करते हुए वो जमकर लुक देती नजर आ रही हैं. ये टीजर सोशल मीडिया पर कुछ ही घंटो में वायरल होता दिखाई दे रहा है.
#FirstLook ❤️ Sherni is back! This time,deadlier than ever! 👊🐾 Aarya'll ready? 😉💃🏻 #HotstarSpecials #Aarya2 #ComingSoon only on @DisneyPlusHS @officialRMFilms @EndemolShineIND @RamKMadhvani @Amita_Madhvani #VinodRawat #KapilSharma #SiaBhuyan @RheaPrabhu 👏🤗❤️ pic.twitter.com/6K43NG3M6x
— sushmita sen (@thesushmitasen) November 12, 2021
सुष्मिता ने सोशल मीडिया पर टीजर को शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखा, ‘फर्स्ट लुक सचमुच आर्या 2 शेरनी वापस आ गई है. इस बार ये पहले से कहीं ज्यादा घातक है. क्या आर्य तैयार है? मैं आप लोगों से प्यार करती हूं.’ आर्या के पहले सीज़न में, हमने देखा कि जब लालच आर्य सरीन के परिवार वालों को खा जाता है, तो उनका सुखी पारिवारिक जीवन खतरे में पड़ जाता है. वो जिस चीज से सबसे ज्यादा नफरत करती है, उनसे दूर होने की कोशिश करती है. पहला सीज़न पीटर बार्ट कोर्थुइस द्वारा पेनोज़ा पर आधारित था, जो एक डच ड्रामा सीरीज़ है.
सुष्मिता के साथ पहले सीज़न में चंद्रचूर सिंह, नमित दास, अंकुर भाटिया और विकास कुमार अहम भूमिकाओं में थे. पहला सीज़न 2020 में कोरोनावायरस महामारी के दौरान रिलीज किया गया था और लोगों ने इस सीरीज को खूब पसंद भी किया था. इस सीजन में सुष्मिता ने लगभग एक दशक के बाद अपने अभिनय की शुरुआत की थी. सुष्मिता सोशल मीडिया पर अपने फैन्स के साथ हर अपडेट साझा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. इसी बीच डिज़नी हॉटस्टार पर आर्या 2 की स्ट्रीमिंग की तारीख की घोषणा की जानी बाकी है.
मिसेज इंडिया वर्ल्ड Navdeep Kaur ने Sushmita Sen की तारीफ में कह डाली ये खास बात
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)