टीवी स्टार रोनित रॉय जिन्होंने अनुराग कश्यप की फिल्म उड़ान में अभिनय किया था, उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया कि ‘मैंने दो साल तक आमिर के बॉडीगार्ड के रुप में काम किया था. मैं उनके साथ कई समय से साथ था. मैं इसके बारे में बात नहीं करना चाहता क्योंकि उन्हें लगता है कि मैं प्रचार के लिए उनके नाम का उपयोग कर रहा हूं, लेकिन वे दो साल मेरे जीवन के सबसे मूल्यवान साल थे. आमिर खान अपने काम को लेकर काफी कड़ी मेहनत करते हैं.





उन्होंने बताया- मैं स्टार बनना चाहता था. मैंने सोचा कि मैं एक्टर बनना चाहता हूं लेकिन मुझे 15 सालों में पता चल गया कि मैं स्टार ही बनने मुंबई आया था. मैं वो बड़ी गाड़ियां चाहता था और चाहता था कि लड़कियां मेरा नाम चिल्लाएं. हालांकि मैंने 5-6 सालों तक काम नहीं किया. तब मैंने महसूस किया कि एक एक्टर होने का स्टारडम से कोई लेना देना नहीं है.





रोनित ने आगे बताया- किस्मत से मैंने आमिर खान के लिए दो सालों तक काम किया. मैं उनका बॉडीगार्ड था. मैंने अपनी कंपनी शुरू की थी क्योंकि मेरे पास कोई काम नहीं था. मुझे खुशकिस्मती से आमिर खान के साथ वक्त बिताने का मौका मिला, मैंने सीखा कि काम के प्रति लगन और मेहनत क्या होती है. कई मायनों में आमिर खान ने मेरी मदद की. उन्होंने मेरे लिए वो खिड़कियां खोल दीं. इसके बाद मैंने बड़े कार और अपार्टमेंट्स के बारे में परवाह करना बंद कर दिया. मैं अपनी क्राफ्ट सीखना चाहता था. किस्मत से उस वक्त मेरी जिंदगी में एकता कपूर दो बड़े शोज लेकर आईं और मैं सीख ही रहा हूं, ये सिलसिला आज भी जारी है.





रोनित ने आगे बताया कि इंडस्ट्री में उन्हें किस तरह की बातें सुननी पड़ीं. उन्होंने कहा- एक बार मेरे मैनेजर को कहा गया कि हम रोनित रॉय को क्यों कास्ट करें? उनसे बेहतर तो जूनियर आर्टिस्ट हैं. मुझे उस वक्त समझ नहीं आया. लेकिन आज मैं समझता हूं कि उनका कहने का क्या मतलब था और ये वाकई दुख पहुंचाने वाला था.